प्रियंका को यूनीसेफ की सद्भावना दूत के पद से हटाने की मांग को लेकर ऑनलाइन मुहिम

मुम्बई। पाकिस्तान में नियंत्रण रेखा के पार हमला करने को लेकर वायुसेना को बधाई देने पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को यूनीसेफ की सद्भावना दूत के पद से हटाने की मांग करते हुए वहां ऑनलाइन अभियान शुरू हुआ है। 26 फरवरी को अभिनेत्री ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी शिविर पर लड़ाकू विमानों से हमला करने पर वायुसेना को बधाई दी थी।

जय हिंद, भारतीय सशस्त्र बल

चोपड़ा ने ट्वीट किया था, जय हिंद, भारतीय सशस्त्र बल । ऑनलाइन मंच आवाज पर इस आवेदन में अभिनेत्री को उनके पद से हटाने की मांग की गई है क्योंकि वह तटस्थ नहीं रह पाईं। उसमें लिखा है, दो परमाणु ताकतों के बीच लड़ाई से बस विध्वंस और मौतें हो सकती हैं। यूनीसेफ की सद्भावना दूत के रूप में प्रियंका से तटस्थ और शांत रहने की उम्मीद थीं लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में घुस जाने पर उसके पक्ष में किए गए ट्वीट से स्पष्ट है कि उनका रुख बदल गया। वह इस पदवी की हकदार नहीं रहीं। चोपड़ा को 2016 में यूनीसेफ की सद्भावना दूत नियुक्त किया गया था। ऑनलाइन आवेदन को संयुक्त राष्ट्र और यूनीसेफ को टैग किया गया है। उस पर 3519 लोगों के दस्तखत हो चुके हैं।

RELATED ARTICLES

केसरी 2 से अक्षय कुमार का चला जादू, तीन दिनों में कमाए इतने करोड़

नयी दिल्ली। अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म केसरी चैप्टर 2 ने अपने शुरुआती सप्ताहांत में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 29.62 करोड़ रुपये की कमाई की...

रंगा-बिल्ला मामले पर बन रही वेब सीरीज में दिखेंगे अली फजल और सोनाली बेंद्रे

मुंबई। अभिनेता अली फजल और अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे जल्द ही रंगा-बिल्ला नामक चर्चित आपराधिक मामले पर आधारित एक वेब सीरीज में नजर आएंगे। इस...

सलमान खान को फिर मिला धमकी भरा मेसेज, बम से उड़ाने और घर में घुसकर मारने की लिखी बात

मुंबई। मुंबई यातायात पुलिस को फिल्म अभिनेता सलमान खान को लेकर धमकी भरा एक संदेश मिला है और इस संबंध में मामला दर्ज किया...

Latest Articles