मुंबई। दिग्गज फिल्म निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म इंशाअल्लाह में सलमान खान के साथ आलिया भट्ट नजर आयेंगी। इसके निर्माताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इस चलचित्र का निर्माण सलमान और भंसाली
इस चलचित्र का निर्माण सलमान और भंसाली संयुक्त रूप से करेंगे। इस प्रेम कथा वाली फिल्म में सलमान की भंसाली के सिनेमा में 20 साल बाद वापसी हो रही है। सलमान ने ट्विटर पर अपने प्रशंसको को यह जानकारी दी। भंसाली प्रोडक्शन ने इस बात की पुष्टि की है। आलिया भट्ट ने ट्विटर पर कहा कि इस अभिनेता-निर्देशक द्वय के साथ काम करने का उनका स्वपन अब साकार हो गया है।
Dream with your eyes wide open they say & I did. Sanjay Sir and Salman Khan are magical together & I can't wait to join them on this beautiful journey called “Inshallah” ❤#Inshallah #SLB @BeingSalmanKhan @bhansali_produc @SKFilmsOfficial @prerna982
— Alia Bhatt (@aliaa08) March 19, 2019
भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के संस्थापक
अकबर वॉल्टर में भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के संस्थापक निदेशक की भूमिका निभा रहे प्रसिद्ध अभिनेता जैकी श्रॉफ का मानना है कि गुमनाम नायकों पर फिल्म बनाने का सिलसिला इसी तरह बरकरार रहना चाहिये। जैकी श्रॉफ इस फिल्म में आरएन काव का किरदार निभा रहे हैं। राव इस खुफिया एजेंसी के संस्थापक थे। अभिनेता जॉन अब्राहम इस फिल्म में मुख्य भूमिका में है।
मैं इस भूमिका को पाकर बहुत खुश हूं
जैकी श्रॉफ ने कहा कि मैं इस भूमिका को पाकर बहुत खुश हूं। इस तरह की भूमिका को निभाना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। यह सिलसिला जारी रहना चाहिये। हमारे पास ऐसे कई गुमनाम नायक हैं जिनकी कहानियां मौजूदा पीढ़ी को पता चलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि काव के बारे में बेहद कम जानकारी उपलब्ध है और वह इस कारदार को लेकर निर्देशक रॉबी ग्रेवाल के शोध पर निर्भर हैं।