भंसाली की अगली फिल्म इंशाअल्लाह में सलमान के साथ होंगी आलिया भट्ट

मुंबई। दिग्गज फिल्म निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म इंशाअल्लाह में सलमान खान के साथ आलिया भट्ट नजर आयेंगी। इसके निर्माताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस चलचित्र का निर्माण सलमान और भंसाली

इस चलचित्र का निर्माण सलमान और भंसाली संयुक्त रूप से करेंगे। इस प्रेम  कथा वाली फिल्म में सलमान की भंसाली के सिनेमा में 20 साल बाद वापसी हो रही है। सलमान ने ट्विटर पर अपने प्रशंसको को यह जानकारी दी। भंसाली प्रोडक्शन ने इस बात की पुष्टि की है। आलिया भट्ट ने ट्विटर पर कहा कि इस अभिनेता-निर्देशक द्वय के साथ काम करने का उनका स्वपन अब साकार हो गया है।

भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के संस्थापक

अकबर वॉल्टर  में भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के संस्थापक निदेशक की भूमिका निभा रहे प्रसिद्ध अभिनेता जैकी श्रॉफ का मानना है कि गुमनाम नायकों पर फिल्म बनाने का सिलसिला इसी तरह बरकरार रहना चाहिये। जैकी श्रॉफ इस फिल्म में आरएन काव का किरदार निभा रहे हैं। राव इस खुफिया एजेंसी के संस्थापक थे। अभिनेता जॉन अब्राहम इस फिल्म में मुख्य भूमिका में है।

मैं इस भूमिका को पाकर बहुत खुश हूं

जैकी श्रॉफ ने कहा कि मैं इस भूमिका को पाकर बहुत खुश हूं। इस तरह की भूमिका को निभाना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। यह सिलसिला जारी रहना चाहिये। हमारे पास ऐसे कई गुमनाम नायक हैं जिनकी कहानियां मौजूदा पीढ़ी को पता चलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि काव के बारे में बेहद कम जानकारी उपलब्ध है और वह इस कारदार को लेकर निर्देशक रॉबी ग्रेवाल के शोध पर निर्भर हैं।

 

RELATED ARTICLES

केसरी 2 से अक्षय कुमार का चला जादू, तीन दिनों में कमाए इतने करोड़

नयी दिल्ली। अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म केसरी चैप्टर 2 ने अपने शुरुआती सप्ताहांत में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 29.62 करोड़ रुपये की कमाई की...

रंगा-बिल्ला मामले पर बन रही वेब सीरीज में दिखेंगे अली फजल और सोनाली बेंद्रे

मुंबई। अभिनेता अली फजल और अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे जल्द ही रंगा-बिल्ला नामक चर्चित आपराधिक मामले पर आधारित एक वेब सीरीज में नजर आएंगे। इस...

सलमान खान को फिर मिला धमकी भरा मेसेज, बम से उड़ाने और घर में घुसकर मारने की लिखी बात

मुंबई। मुंबई यातायात पुलिस को फिल्म अभिनेता सलमान खान को लेकर धमकी भरा एक संदेश मिला है और इस संबंध में मामला दर्ज किया...

Latest Articles