पटना में कार और ट्रक के बीच टक्कर में पांच लोगों की मौत

पटना । जिले के परसा बाजार इलाके में एक कार के ट्रक से टकरा जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। पारस थाना के एसएचओ ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान पटना निवासी राजेश कुमार (50), संजय कुमार सिन्हा (55), कमल किशोर (37), समस्तीपुर निवासी प्रकाश चौरसिया (35) और मुजफ्फरपुर निवासी सुनील कुमार (38) के रूप में हुई है।

कार के मालिक संजय कुमार सिन्हा थे। उनके अलावा, बाकी लोग बेंगलुरु स्थित एक कीटनाशक कंपनी से संबद्ध थे। यह घटना बुधवार रात करीब 11 बजे परसा बाजार थाना क्षेत्र के श्वेता मोड़ के पास हुई। पटना सदर-2 के एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि कार चालक समेत सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ऐसा लगता है कि कार चालक ट्रक को देख नहीं पाया और उनकी गाड़ी उसमें घुस गई।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि सभी मृतकों के परिजन आ गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिये जाएंगे।

RELATED ARTICLES

हर पात्र को दिलाएं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ : मुख्यमंत्री

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हर पात्र व्यक्ति को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया...

भाजपा किसी की सगी नहीं है : अखिलेश यादव

राजभर के आवास के बाहर अभाविप कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर अखिलेश ने की भाजपा की आलोचना लखनऊ । सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने...

एसआरएमयू पर बिना मंजूरी विधि पाठ्यक्रम चलाने का मामला दर्ज

लखनऊ / बाराबंकी । बाराबंकी में स्थित श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय(एसआरएमयू) के खिलाफ पिछले तीन वर्ष से कथित रूप से बिना मंजूरी...