देवी-देवताओं की मूर्तिया के अलावा बहुत सा कचरा निकाला गया
लखनऊ। नमोस्तुते मॉ गोमती के तत्वाधान में देव दीपावली उत्सव आज सोमवार, 3 नम्बर से आरम्भ हुआ। लखनऊ के प्राचीन श्रीमनकामेश्वर मंदिर की श्रीमहंत देव्यागिरि जी महाराज के अगुवाई में प्रथम दिन डालीगंज के गोमती तट के उपवन घाट पर मां गोमती की सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में जीजेआईसी के एनएसएस की 25 छात्राओं और अमन कश्यम कोंचिग सेंटर और दीप चैरिटेबिल ट्रस्ट के की बालिकाओं और बालको ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ लगभग दो घंटें सफाई अभियान चलाया गया। गोमती की सफाई में जलकुंभी, पॉलीथिन, देवी-देवताओं की मूर्तिया के अलावा बहुत सा कचरा निकाला गया। मंदिर की दीप, रीता, आरती सिह सहित अन्य सेवादारों ने भी सफाई में सहयोग दिया।





