मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)। जिले के लाखयान गांव में एक मकान मालिक ने 26 वर्षीय दलित किराएदार की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। क्षेत्र अधिकारी हरिराम यादव ने बताया कि पोपिन का शव एक खेत से मिला था।
उनके गले पर चाकू से वार के कई निशान थे
उनके गले पर चाकू से वार के कई निशान थे। घटना लाखयान गांव में हुई। यह गांव तितावी पुलिस थाना अंतर्गत आता है। पीड़ित के परिवार द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार पोपिन शुक्रवार को अपने मकान मालिक टीटू के साथ घर से निकले थे और देर रात तक घर नहीं लौटे। क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि टीटू और रवींद्र नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों फरार हैं। बहरहाल गुस्साए ग्रामीणों ने पोपिन की मौत के खिलाफ प्रदर्शन किया और आरोपी व्यक्तियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। यादव ने कहा कि किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।