जयपुर। राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों के लिए सोमवार सुबह सात बजे मततदान शुरू हुआ और दोपहर एक बजे तक 42.70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान में 11 बजे तक 29.64 प्रतिशत मतदान
अनुसार दोपहर एक बजे तक गंगानगर
निर्वाचन विभाग के अनुसार दोपहर एक बजे तक गंगानगर लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 47.33 प्रतिशत, चुरू में 44.55 प्रतिशत व जयपुर में 44.33 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिन 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है वे हैं गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रमाीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, और नागौर।