मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक ट्रेन के सामने कूदकर एक दंपती ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी हरशरण शर्मा ने बताया कि
थाना प्रभारी हरशरण शर्मा ने बताया कि जिले के खतौली कस्बे में एक ट्रेन के सामने कूदने के बाद शनिवार रात को विपिन कुमार (28) और दीपिका (27) की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने चार साल पहले अपने परिवारों की मर्जी के खिलाफ शादी की थी। उन्हें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था जिसके कारण उन्होंने खुदकुशी कर ली होगी। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया और मामले की जांच की जा रही है।