शाह ने हलफनामे में दी गलत जानकारी, कार्रवाई का आदेश दे चुनाव आयोग: कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर अपने चुनावी हलफनामे में एक भूखंड की कीमत को लेकर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया और कहा है कि चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेते हुए गांधीनगर के निर्वाचन अधिकारी को कार्रवाई का आदेश देना चाहिए।

पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यह भी कहा कि

पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यह भी कहा कि चुनाव की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए इस मामले पर कदम उठाना चाहिए। तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, अमित शाह जी ने गांधी नगर से नामांकन दाखिल किया। शाह ने जो हलफनामा दाखिल किया है उसके मुताबिक, उनकी संपत्ति में तीन सौ फीसदी की बढ़ोतरी हुई। उन्होंने दावा किया, शाह ने गांधीनगर में एक भूखण्ड होने का उल्लेख किया है। गुजरात सरकार के नियम के मुताबिक इस भूखण्ड की कीमत 66 लाख रूपए से अधिक है जबकि उन्होंने इसकी कीमत 25 लाख रुपए बताई है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधित्व कानून के मुताबिक कोई भी उम्मीदवार गलत जानकारी नहीं दे सकता, जबकि शाह के हलफनामे में गलत जानकारी दी गई है।

चुनाव आयोग संज्ञान ले और गांधी नगर

तिवारी ने कहा, चुनाव आयोग संज्ञान ले और गांधी नगर के निर्वाचन अधिकारी को कानून के मुताबिक कार्रवाई करने का आदेश दे। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर विषय है। ऐसा लगता है कि सिर्फ भाजपा नेतृत्व के अच्छे दिन आए हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी चुनाव आयोग का रुख करेगी तो तिवारी ने कहा, हम आशा करते हैं कि हमारे खुलासे पर आयोग संज्ञान लेगा, लेकिन अगर वह ऐसा नहीं करता है तो हम दूसरे कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को चुनाव की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए इस पर संज्ञान लेना चाहिए। कांग्रेस के इस आरोप पर फिलहाल भाजपा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

RELATED ARTICLES

किसानों के शोषण को लेकर पशुपालन निदेशालय लखनऊ में हुआ प्रदर्शन

लखनऊ। कुक्कुट विकास समिति उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में गुरुवार को प्रदेश के कोने - कोने से आए विभिन्न जनपदों के अंडा उत्पादक किसानों...

Gold-Silver Rate : लगातार सोने और चांदी के बढ़ रहे दाम, जानिए आज का भाव

नयी दिल्ली। मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 383...

महाकुंभ पहुंचे एक्टर विक्की कौशल, संगम में लगाई डुबकी, कहा-भाग्यशाली महसूस कर रहा

नयी दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल बृहस्पतिवार को प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने कहा कि वह त्रिवेणी संगम में स्नान करने पर भाज्ञशाली महसूस कर...

Latest Articles