67,58,721 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
15 अप्रैल 2019 को यूट्यूब पर Desi Music द्वारा अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 67,58,721 बार देखा जा चुका है. वहीं, खेसारीलाल यादव का इस साल भी एक के बाद एक फिल्में करने का सिलसिला जारी है. यही वजह है कि एक फिल्म पूरी होती नहीं कि दूसरी शुरू हो जाती है. अभी हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘बागी’ की शूटिंग पूरी की है और अब खबर आ रही है कि वह अप्रैल से अपनी अगली फिल्म ‘भाग खेसारी भाग’ की शूटिंग में लग जाएंगे. इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में होने वाली है.
फिल्म ‘भाग खेसारी भाग’ को प्रेमांशु सिंह डायरेक्ट करने वाले हैं. प्रेमांशु सिंह इससे पहले खेसारीलाल यादव और काजल राघवनी को लेकर ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘बलम जी लव यू’ बना चुके हैं फिलहाल यहां देखें उनका अक्षरा सिंह के साथ हॉट केमेस्ट्री वाला शानदार वीडियो…
यह वीडियो खेसारी लाल की फिल्म ‘बेताब’ के एक गाने ‘आग लगे न राजा’ का है, जिसमें वह फिल्म की एक्ट्रेस के साथ नजर आ रहे हैं। खेसारी को ना सिर्फ इंडियन फैंस बल्कि विदेशी फैंस भी काफी प्यार करते हैं।
उनके इस रोमांटि भोजपुरी सॉन्ग को अब तक 20 लाख से भी ज्यादा बाद देखा जा चुका है। खेसारी लाल भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार हैं। यही वजह है कि उनकी एक फिल्म पूरी होती नहीं कि दूसरी शुरू हो जाती है।