सत्य प्रेम विश्वास दिवस का आयोजन
लखनऊ। सिद्ध शक्तिपीठ सत्य मंदिर आज उस अद्भुत क्षण का साक्षी बना जब आध्यात्मिकता, प्रेम और मानवता का संगम एक ही मंच पर देखा गया। आध्यात्मिक गुरु दिव्य शक्ति मां पूनम जी के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर सत्य प्रेम विश्वास दिवस का आयोजन अत्यंत श्रद्धा, हर्ष और भावनात्मक वातावरण में सम्पन्न हुआ। भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से जुड़े भक्तों एवं अनुयायियों ने इस अवसर पर सहभागिता की। सभी ने न केवल अपने गुरु के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त की, बल्कि सेवा और करुणा के सिद्धांतों को अपने कर्मों से भी साकार किया। दिव्य शक्ति मां जो वाणी समिति, वाणी प्रचार समिति, सत्यतीर्थ पशु पक्षी संरक्षण केंद्र, सत्यतीर्थ आश्रम निर्माण कोष संचालन समिति, वाणी पब्लिकेशन एवं भक्तवत्सल श्री कृष्ण मासिक पत्रिका की अध्यक्षा हैं के प्रेरक नेतृत्व में हजारों स्वयंसेवी कार्यकतार्ओं ने समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। इस अवसर पर लखनऊ सहित विभिन्न शहरों में गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को भोजन, वस्त्र और आवश्यक सामग्री वितरित की गई। साथ ही शाकाहार अपनाओ मांसाहार छोड़ो जनजागरण अभियान के तहत कई स्थानों पर जनसंपर्क स्टॉल लगाए गए। मां जी के प्रेरणादायी संदेश से प्रभावित होकर अनेक लोगों ने मांसाहार त्यागने का संकल्प लिया — जो इस दिवस की सबसे बड़ी सफलता रही। दिव्य शक्ति मां पूनम जी एवं दिव्य शक्ति योगीराज श्री अभिनव महाराज जी के संयुक्त नेतृत्व में चल रहे सामाजिक एवं आध्यात्मिक अभियान आज समाज में नई चेतना का संचार कर रहे हैं। जाति-पांति, अंधविश्वास और दहेज जैसी कुरीतियों से मुक्ति की प्रेरणा लोगों को एकजुट कर रही है। ह्यूमैनिटी फाउंडेशन आॅफ इंडिया, जो पिछले 25 वर्षों से मानवता और निस्वार्थ सेवा के कार्यों में निरंतर सक्रिय है, के तत्वावधान में वासुदेव गौशाला एवं चक्रपाणि पशु आश्रय में हजारों दुर्घटनाग्रस्त पशु-पक्षियों को चिकित्सकीय सहायता एवं सुरक्षित आश्रय प्रदान किया जा रहा है — जहाँ अनेक निर्दोष प्राणियों को नया जीवन मिला है।





