तीन राज्यों में कम वजन वाले 21 हजार नवजात शिशुओं की पहचान हुई: मेनका

नई दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने शुक्रवार को कहा कि अक्टूबर, 2017 से अक्टूबर, 2018 के दौरान आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कम वजन वाले 21 हजार नवजात शिशुओं की पहचान हुई। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय इन बच्चों की देखभाल को लेकर नजर रखे हुए है और इनमें से करीब 15 हजार बच्चों के वजन औसत स्तर पर लाया जा चुका है।

गौरतलब है कि नवजात बच्चे का वजन

गौरतलब है कि नवजात बच्चे का वजन 2,500 ग्राम से कम होने पर उसे कम वजन का बच्चा शिशु माना जाता है। मेनका गांधी ने संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि सरकार 8 मार्च, 2019 को पोषण अभियान की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए देशभर में पोषण पखवाड़े आयोजित करेगी। उन्होंने कहा कि सितम्बर 2018 में आयोजित पोषण माह की तर्ज पर पोषण पखवाड़ा मनाया जाएगा। पोषण पखवाड़ा 8 मार्च, 2019 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुरू किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि महिला और बाल विकास मंत्रालय गतिविधियों के समन्वय के लिए नोडल मंत्रालय होगा, इसी तरह राज्याकेन्द्रशासित प्रदेशों के महिला और बाल विकास विभागासमाज कल्याण विभाग नोडल विभाग होंगे। समारोह समेकित रूप में मनाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

अब गाड़ियों के हॉर्न में बजेगा में भारतीय गाना, परिवहन मंत्री गडकरी ने बनाया नया प्लान

नयी दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि वह एक ऐसा कानून बनाने पर विचार कर रहे...

शादी समारोह में पसरा मातम, पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, दो लोगों की गोली मारकर हत्या

आरा। बिहार के भोजपुर जिले में एक शादी समारोह में पार्किंग को लेकर हुए विवाद के हिंसक हो जाने के बाद दो लोगों की...

पत्नी ने ही की थी पूर्व डीजीपी प्रकाश की हत्या, पहले चेहरे पर फेका मिर्च फिर उतारा मौत के घाट !

बेंगलुरु. कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की हत्या के मामले की जांच कर रही पुलिस को पता चला है कि पूर्व...

Latest Articles