श्रेया एंटरटेनमेंट के दो नए गीतों का हुआ विमोचन

प्रसिद्ध गायक अभिजीत सावंत, कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने लिया हिस्सा
लखनऊ। श्रेया एंटरटेनमेंट और प्रोडक्शंस ने श्रेया राय के जन्मदिन को दो नए गीतों के विमोचन के साथ मनाया। यह कार्यक्रम एक शानदार अवसर था जिसमें श्रेया राय के जन्मदिन की खुशी और नए संगीत रिलीज की उत्सुकता शामिल थी।
इस मौके पर नए गीतों तू सहारा नंद किशोर…और भोजपुरी गीत हरिहर चूड़ियाँ ले अइहा…का विमोचन किया गया। इन गीतों का संगीत हिमांशु कुमार दीपक और रवि प्रकाश ने दिया है, और गाया है लारिसा अल्मेडा और अंजलि आर्या ने। यह जीवंत भोजपुरी गीत क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाने वाला है और दर्शकों के दिलों को छूने वाला है।
कार्यक्रम की मुख्य बातें इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों और प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें शामिल हैं हेमंत कुमार राय, संगीता राय, श्रेया राय, पी महेश्वर, डी तातैया, बिक्रम चक्रवर्ती, विशाल सरोज, संजना मिश्रा, अवधेश कुमार, राजेश सिंह, जमील अहमद, नमित सिंह, सनी उपाध्याय, गौरव यादव, कोमल तिवारी अधिवक्ता रहे।
इस समारोह को और भी जीवंत बनाने के लिए प्रसिद्ध गायक अभिजीत सावंत, कॉमेडियन राजीव ठाकुर और अभिनेत्री क्लाउडिया सिसला के लाइव प्रदर्शन हुए, जिन्होंने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
श्रेया एंटरटेनमेंट और प्रोडक्शंस से जुड़े श्रेया फाउंडेशन ने सामुदायिक कल्याण के लिए कई पहलें घोषित की। गीतों के विमोचन और जन्मदिन के उत्सव ने श्रेया एंटरटेनमेंट और प्रोडक्शंस की संगीत के माध्यम से खुशी लाने और सामाजिक कार्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया। इस कार्यक्रम की भव्य सफलता कंपनी की शानदार यात्रा में एक और मील का पत्थर है।

RELATED ARTICLES

भजन व लोकनृत्य से राममय हुआ उत्तरायणी कौथिग का मंच

श्रीराम पर आधारित भक्तिगीत एवं नृत्य प्रस्तुतलखनऊ। पर्वतीय महापरिषद,लखनऊ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय (14 से 23 जनवरी ) उत्तरायणी कौथिग-2025 के नवें दिवस के...

कला प्रदर्शनी में दिखा भगवान बिसरा मुंडा का संघर्ष

राज्य ललित कला अकादमी की ओर से आयोजनलखनऊ। राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश (संस्कृति विभाग, उ.प्र.) एवं आरडीएसओ रेल मंत्रालय, भारत सरकार के...

कोई कहे राधेश्याम कोई कहे सीताराम…

श्रीमद्भागवत राधा रमण के चौथा दिनलखनऊ। बुधवार को श्रीमद्भागवत राधा रमण के चौथे दिन श्रीमान पुंडरी गोस्वामी जी महाराज के श्री मुख से अमृतवाणी...

Latest Articles