चिड़ियाघर में मनाई गईं दूसरी सदी के चौथे पड़ाव की खुशियां

-धूमधाम से मना नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान का 103वां स्थापना दिवस

  • मुख्य प्रवेश द्वार पर हुए सौंदर्यीकरण का हुआ लोकार्पण
    लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ का 103वें स्थापना दिवस खुशियां देखते बनी। चिड़ियाघर के प्रवेश द्वार पर हुए सौंदर्यीकरण का वनमंत्री ने लोकार्पण किया। स्कूली बच्चों के बैंड की देशभक्ति में पिरोयी धुनों से खूब जोश भरा। बच्चों ने रैली निकालकर पर्यावरण सरंक्षण के लिए जागरुक किया। सारस पर आधारित डाक्यूमेंट्री दिखाई गई। वन्यजीवों का अंगीकरण हुआ। बहुत धूमधाम से प्राणि उद्यान स्थित सारस प्रेक्षागृह में मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि डा अरूण कुमार, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान, एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश, विशिष्ट अतिथि केपी मलिक, राज्य मंत्री, वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान, एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश, सुधीर कुमार शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश, संजय श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव, उत्तर प्रदेश, सुनील चौधरी, प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश वन निगम, अदिति शर्मा, निदेशक, नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ, डा उत्कर्ष शुक्ला, उप निदेशक, नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ, दिनेश बडोला, क्षेत्रीय वनाधिकारी उद्यान के अधिकारी/कर्मचारी, उद्यान के पूर्व प्रशासक, पूर्व निदेशक, अंगीकर्ता, सीएसआर माध्यम से प्राणि उद्यान का सहयोग करने वाले एनटीपीसी के प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
    स्थापना दिवस समारोह पर सीएमएस, गोमती नगर के स्कूल बैण्ड ने सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमाराङ्घसुनाकर जोश भरा। एनटीपीसी एवं प्राणि उद्यान की ओर से जू परिसर में बने नवनिर्मित इंट्री प्लाजा का लोकार्पण हुआ। अतिथियों ने प्राणि उद्यान के 103वें स्थापना दिवस का केक काटकर वर्षगांठ मनाई। रिवर साइड एकेडमी, गोमती नगर एवं एमिकस एकेडमी, प्राग नारायण रोड के छात्र/छात्राओं ने वन्य जीव एवं पर्यावरण पर आधारित रैली निकाली। शिवम चोपड़ा ने अपने सरोद वादन से आनंदित किया। प्राणि उद्यान निदेशक अदिति शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि 103वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर पधारे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के साथ अन्य अतिथिगणों की उपस्थिति हम सभी में ऊर्जा का संचार करती है। एन्ट्री प्लाजा में सीएसआर फण्ड के सहयोग के लिए एनटीपीसी प्रतिनिधि स्नेहलता शांडिल्य को सम्मानित किया। 103वें स्थापना दिवस के अवसर पर सुनैना चौधरी द्वारा 6 माह के लिए लेपर्ड कैट का अंगीकरण किया गया जिसका चैक प्राणि उद्यान के प्रशासक संजय श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव, उत्तर प्रदेश को सौंपा।
    संजय श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव, उत्तर प्रदेश ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि 103 वर्ष पूर्ण कर चुका यह प्राणि उद्यान शिक्षाप्रद मनोरंजन का मुख्य केन्द्र बिन्दु है। उन्होंने कहा कि नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान एक प्रतिष्ठित प्राणि उद्यान है। सुधीर कुमार शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश ने कहा कि आज हमारा प्राणि उद्यान 103 वर्ष का हो गया है और इसका एक लम्बा इतिहास रहा है। उन्होंने उद्यान के शीर्ष पर पहुंचने पर अधिकारियों/कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। प्राणि उद्यान, लखनऊ देश के सर्वश्रेष्ठ प्राणि उद्यानों की श्रेणी में बना हुआ है। विशिष्ट अतिथि केपी मलिक, राज्य मंत्री, वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परितर्वन विभाग, उत्तर प्रदेश ने 103वें स्थापना दिवस के शुभकामनायें दी एवं आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में प्राणि उद्यान और बेहतर कार्य करेगा। कम्प्यूटर का समय है और बच्चे प्रकृति और संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने प्राणि उद्यान की निदेशक से कहा कि वर्ष में 1 या 2 कार्यक्रम ऐसे होने चाहिए जिसके माध्यम से बच्चों को प्रकृति और वन्य जीवों से जोड़ा जा सके। मुख्य अतिथि डॉ अरूण कुमार, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश ने समस्त अतिथियों, पूर्व प्रशासकों, पूर्व निदेशकों, एनटीपीसी, अंगीकतार्ओं एवं स्कूली बच्चों तथा मीडिया स्वागत करते हुए कहा आज हम नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ का 103वां स्थापना दिवस मना रहे हैं। मुख्य अतिथि ने सारस संरक्षण पर आधारित एक डाक्यूमेंट्री का लोकार्पण किया गया। उत्तर प्रदेश के राज्य पक्षी सारस पर डाक्यूमेंट्री का निर्माण कराया गया है, जिसका वित्तपोषण सारस संरक्षण समिति ने किया है। लगभग 15 मिनट की इस डाक्यूमेंट्री में सारस पक्षी के व्यवहार, प्राकृतवास, मानव के साथ सह अस्तित्व, आर्दभूमि आदि का फिल्मांकन किया गया है। डाक्यूमेंट्री का दर्शक प्राणि उद्यान स्थित सारस प्रेक्षागृह आनन्द ले सकेंगे। प्राणि उद्यान के क्षेत्रीय वनाधिकारी, दिनेश बडोला ने आभार जताया।

RELATED ARTICLES

शहर की सड़कों पर गूंजा गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ…

जयकारों के साथ निकली मनौतियों के राजा की विसर्जन शोभा यात्रा, गणेशोत्सव का भू विसर्जन के साथ हुआ समापन लखनऊ। श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की...

पितृपक्ष आज से, पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए होगा पिण्डदान

लखनऊ। पितृ पक्ष हिंदू धर्म की एक खास अवधि है, जिसमें पूर्वजों की आत्माएं पृथ्वी लोक पर आकर अपने वंशों पर कृपा बरसाती हैं।...

चंद्र ग्रहण आज, सूतक काल में बंद रहेंगे मंदिरों के कपाट

लखनऊ। हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से पितृपक्ष प्रारंभ होता है। चंद्र ग्रहण सात सितंबर को है। नौ घंटे...