उन्नाव। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसपीएस इंटर कॉलेज मीरकापुर उन्नाव के बच्चों ने 24 जनवरी को प्रभात फेरी निकाली जो मीरकापुर के प्रमुख मार्गों से होकर एसपीएस इंटर कॉलेज में समाप्त हुई।

इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक डॉ. अर्चना वाजपेयी व प्रिसिंपल अलका निगम भी बच्चों के साथ प्रभात फेरी में मौजूद रहीं। उन्होंने बच्चों को बताया कि गणतंत्र दिवस हमारे देश में संविधान लागू होने की खुशी में मनाया जाता है। उन्होने बच्चों से प्रभात फेरी में भारत माता के जयकारे भी लगवाये।

इस दौरान प्रभात फेरी में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रभात फेरी में स्कूल की मुख्य प्रबंधक डॉ. अर्चना वाजपेयी, प्रिंसिपल अलका निगम, क्षमा तिवारी, आशीष कुमार, विनीता श्रीवास्तव, अर्चना तिवारी, सरनजीत सिंह, शैलेन्द्र वर्मा, दीपाली पांडे, वैष्णवी शुक्ला, इशिता सक्सेना, शालिनी दुबे, नीरज पांडे , प्राची गुप्ता, वेदिका गुप्ता, रूबीना, कर्ण यादव, प्रिया वाजपेई व अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।





