चेन्नई। संगीतकार ए आर रहमान को शरीर में पानी की कमी के कारण यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत ठीक है। रहमान के परिवार ने रविवार को यह जानकारी दी। रहमान की बहन ए आर रेहाना ने कहा, उन्हें पानी की कमी और पाचन संबंधी समस्या थी।
सूत्रों ने बताया कि ऑस्कर विजेता संगीतकार रहमान (58) को बीती रात अस्पताल में भर्ती कराया गया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों से बात कर रहमान के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। स्टालिन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, उन्होंने मुझे बताया है कि वह ठीक हैं और जल्द ही घर लौटेंगे।