25 C
Lucknow
Thursday, November 14, 2024

श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हुं…

श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम जन्मोत्सव पर उमड़ी भक्तों की भीड़

लखनऊ। बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री श्याम मन्दिर में श्री खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर कलकत्ता के कलाकारों द्वारा बनाया गया भव्य अलौकिक दरबार, देशी विदेशी फूलों से बाबा का श्रृंगार किया गया सुबह से लखनऊ के नरही, गणेशगंज, अलीगंज, त्रिवेणीनगर, महानगर तथा हर कोने से श्री श्याम बाबा के भक्त हाथ में श्रीश्याम ध्वजा लिए और लफ्जों पर बाबा के भजन गाते हुए श्री श्याम मन्दिर पर ध्वजा चढ़कर जन्मोत्सव का भव्य प्रकट करते दिख रहे थे।


श्री श्याम परिवार लखनऊ महामंत्री रूपेश अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम मन्दिर पर जन्मोत्सव के अवसर पर सुबह से श्रीश्याम भक्तों का दर्शन लाइन लगाकर बाबा को बधाई देते दिख रहे थे श्री श्याम परिवार लखनऊ भक्तों ने बाबा को 56 भोग एवं मिल्क केक काट कर बाबा का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि रात्रि में भव्य आतिशबाजी किया गया। आओ जन्मदिन बाबा को कार्यक्रम की शुरूआत भजन गायक मयंक कश्यप ने गणेश वंदना से शुरूआत की वही भजन गायक पवन मिश्रा ने भजन में दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से..,सजा दो घर को गुलशन सा…, हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है…, भजन गायिका अंजू यादव ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है….,साथी हमारा कौन बनेगा…,हम तो बाबा के भरोसे चलते है…, अनुष्का शर्मा ने प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश…,भर दे रे श्याम झोली भर दे…, राम और नीतू शर्मा ने दिल में तू श्याम नाम की जरा ज्योति जला के देख…,किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार…,भजनों को सुनाया।
प्रवक्ता अनुराग साहू ने बताया कि 13 नवंबर को सायं 8 बजे ब्रज धाम अनुरागी पूर्णिमा पूनम दीदी द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, महामंत्री रूपेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, अनुराग साहू, मोनी अग्रवाल,अंकुर अग्रवाल, पंकज मिश्रा, अनिल गुप्ता, महेश गर्ग, गणेश अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

उस्ताद अमजद अली खां के वादन से सजी अवध की शाम

संगीत नाटक अकादमी के स्थापना दिवस पर धरोहर कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ। इस वर्ष उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ने अपने 61 वर्ष पूर्ण कर...

लखनऊ की संस्कृति ने मेरा दिल छू लिया : आयुषी खुराना

आयुषी खुराना और भरत अहलावत ने अपने नये शो जाने अनजाने हम मिले का किया प्रमोशन लखनऊ। शहर के मेहमान बने एक्टर आयुषी खुराना और...

भूपेन्द्र अस्थाना को मिला कला प्रबुद्ध सम्मान

कला रत्न सम्मान से राघवेंद्र व संजय राज हुए सम्मानितलखनऊ। विजुअल आर्ट फाउंडेशन,दलसिंहसराय समस्तीपुर बिहार की कला व सामाजिक कार्य करने वाली प्रतिष्ठित संस्था...

Latest Articles