जल्द बंटी और बबली का सीक्वल यानी ‘बंटी और बबली अगेन’ शुरू करने वाले हैं। इसकी शूटिंग अगले महीने से शुरू कर दी जाएगी। फिल्म का सेट मुंबई में ही लगाया जाएगा। प्रोड्क्शन टीम इस फिल्म की तैयारी काफी समय से कर रही थी। फिल्म में पुराने स्टार कास्ट ही दिखाई देंगे। पहले पार्ट में इस फिल्म में पहली बार अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन साथ काम किया था। फिल्म में अमिताभ पुलिस अधिकारी बनें थे।
निर्माता ‘बंटी और बबली’ का सीक्वेल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं दर्शकों को उत्साहित करने के लिए खुशखबरी यह है कि इस बार भी बड़े परदे पर फिल्म के सीक्वेल में वही जोड़ी नज़र आ सकती है। क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘बंटी और बबली’ के सीक्वेल के लिए आदित्य चोपड़ा ने स्क्रिप्ट तैयार कर ली है। फिल्म को पहले शाद अली ने निर्देशित किया था। इस बार फिल्म को कौन डायरेक्ट करेगा यह तय नहीं हुआ है। फिल्म को यशराज फिल्म्स ही निर्मित करेंगे।
इस सीक्वेल के लिए यह जोड़ी और निर्माता सभी बहुत खुश और उत्साहित हैं। फैंस को याद होगा कि अभिषेक और रानी के पहले रोमांस के बहुत चर्चे थे। इसके बाद अभिषेक ने ऐश्वर्या से शादी कर ली। वहीं रानी ने निर्माता आदित्य चोपड़ा से शादी कर ली। रानी की आखिरी फिल्म ‘हिचकी’ को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। वहीं अभिषेक बच्चन फिल्म ‘मनमर्ज़ियां’ में नज़र आने वाले हैं।