रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक द्वारा रोटरी वर्ष 2023-24 के लिए रोटरी फाउंडेशन की जिला अनुदान संख्या DG2462433 के अंतर्गत लखनऊ क्षेत्र के सभी रोटरी क्लबों द्वारा चयनित 37 जरूरतमंद छात्राओं को रोटरी कम्युनिटी सेंटर निराला नगर में साइकिल वितरण किया गया।
डिस्ट्रिक्ट इस जिला अनुदान के अंतर्गत पूरे रोटरी जिला 3120 में 300 से अधिक साइकिलें छात्राओं को वितरित कर रहा है, जो महिलाओं के सशक्तिकरण एवं मूलभूत शिक्षा व साक्षरता के रोटरी फोकस क्षेत्र को कवर करता है। साइकिल पाकर सभी छात्राओं के चेहरे खिल उठे और उन्होंने रोटरी क्लब का धन्यवाद किया।

रोटेरियन सुनील बंसल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2023-24 ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर्स, डिस्ट्रिक अनुदान समिति के चेयरमैन रोटेरियन अमित जायसवाल, डिस्ट्रिक सचिव रोटेरियन विवेक अग्रवाल, कार्यक्रम समन्वयक रोटेरियन मनीष बंसल, सहायक गवर्नर, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सी.पी. अग्रवाल लखनऊ क्लब अध्यक्ष विनोद चंदिरामानी सचिव अशोक टंडन कोषाध्यक्ष विभोर अग्रवाल पीपी डॉ. एस आर सिंह और कई अन्य अध्यक्ष एवं लखनऊ, बाराबंकी और रायबरेली के सभी रोटरी क्लबों के सदस्य इस साइकिल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।