मराठी एक्ट्रेस Ishwari deshpande की 25 साल की उम्र में कार एक्‍सीडेंट से दर्दनाक मौत

मुम्‍बई। मराठी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आ रही है कि एक्ट्रेस ईश्वरी देशपांडे (Ishwari Deshpande) नहीं रहीं. उन्होंने महज 25 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया है. बताया जा रहा है कि गोवा में उनकी एक कार हादसे में जान चली गई. कार में उनके साथ दोस्त शुभम दोगड़े भी मौजूद थे. उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई. कहा जा रहा है कि सोमवार की सुबह उनकी कार गोवा के अरपोरा इलाके में गहरे पानी में जा गिरी और पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। खबरों की मानें तो पुलिस ने कार के अंदर से शवों को बरामद कर लिया है और शुरुआती जांच में पता चला है कि कार की रफ्तार तेज थी, जिससे कार का बैलेंस बिगड़ गया और वो गहरे पानी में जा गिरी.

पुणे की रहने वाली ईश्वरी देशपांडे अपने दोस्त शुभम के साथ गोवा छुट्टियां मनाने के लिए गई थीं और दोनों सोमवार की सुबह कार में मृत पाए गए. लोकल पुलिस थाने के इंस्पेक्टर सूरज गावास के हवाले से बताया जा रहा है कि ये घटना सुबह करीब 5.30 बजे की है. कार की रफ्तार तेज होने के कारण इसका कंट्रोल उन्होंने खो दिया था, जिसके बाद वो पलट कर पानी में गिर गई. जब तक इस घटना के बारे में पुलिस को पता चला तब तक दोनों ही अपना दम तोड़ चुके थे. कहा जा रहा है कि गाड़ी में सेंट्रल लॉक था, जिसके चलते वे गाड़ी को नहीं खोल पाए थे। ईश्वरी और शुभम को लेकर कहा ये भी जा रहा है कि ये दोनों अगले महीने ही सगाई करने वाले थे. दोनों 15 सितंबर को ही गोवा छुट्टियां मनाने गए थे. बताया जा रहा है कि ईश्वरी और शुभम ने कुछ दिन पहले ही अपने मराठी और हिंदी प्रोजेक्ट्स की शूटिंग को पूरा किया था।

RELATED ARTICLES

PET 2025: पहले दिन नौ व्यक्ति दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए, तीन लाख ने छोड़ी परीक्षा

पिकअप भवन में बनाए गए कंट्रोल रूम से परीक्षा की पल-पल की निगरानीनौ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पहले दिन दी पीईटी12,65,998 पंजीकृत अभ्यर्थियों...

मुख्यमंत्री योगी ने सरल परिवहन हेल्पलाइन 149 का किया शुभारंभ

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजधानी लखनऊ से प्रदेशवासियों को परिवहन विभाग की अनेक नई सौगातें दीं। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान...

ECI ने सभी राज्य के चुनाव आयुक्तों को 10 सितंबर को दिल्ली में बुलाई अहम बैठक

मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर बड़ी खबर आई है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने दिल्ली में 10 सितंबर को सभी राज्यों के मुख्य चुनाव...