नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तीसरे एवं सबसे बड़े चरण के लिए मंगलवार को गुजरात और केरल सहित देशभर में 116 सीटों पर मतदान के दौरान कई बूथों से ईवीएम में खराबी की शिकायतें आई हैं। दोपहर तक बड़ी संख्या में मतदाता अपना वोट डालने के लिए बूथों पर कतारों में खड़े थे।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कई केंद्रीय मंत्रियों के भाग्य का फैसला इस चरण में होगा। मतदान शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वोट अहमदाबाद के एक बूथ पर डाला और कहा कि वोटर आईडी आतंकवादियों के आईईडी से अधिक शक्तिशाली है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने भी अहमदाबाद के एक बूथ पर अपना वोट डाला। गुजरात (26) और केरल (20) की सभी सीटों के अलावा असम में चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, कर्नाटक और महाराष्ट्र की क्रमश: 14..14, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की पांच, गोवा की दो सीटों तथा दादर एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव और त्रिपुरा की एक..एक सीट पर मतदान जारी है।
पहले वोटिंग 18 अप्रैल को होने वाली
त्रिपुरा पूर्व सीट के लिए मतदान चल रहा है जहां पहले वोटिंग 18 अप्रैल को होने वाली थी। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में अनंतनाग लोकसभा सीट के एक हिस्से में भी वोटिंग चल रही है जहां तीन चरणों में चुनाव हो रहा है। इसके साथ ही मतदान ओडिशा, गुजरात और गोवा की कुछ विधानसभा सीटों पर भी हो रहा है। देश में कई बूथों पर लंबी कतारें देखी गईं, हालांकि जम्मू कश्मीर में मतदान ने अभी जोर नहीं पकड़ा है जहां अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र के 5.30 लाख मतदाताओं में से मतदान के पहले चार घंटों के दौरान पांच प्रतिशत से भी कम मतदाताओं ने वोट डाले। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में पूर्वाह्न 11 बजे तक समग्र मतदान प्रतिशत 4.79 प्रतिशत था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आतंकवाद प्रभावित जिले में मतदान अभी तक शांतिपूर्ण है।
केरल में मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं
केरल में मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक और पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। केरल में 20 लोकसभा क्षेत्रों में पूर्वाह्न 11 बजे तक 22.24 प्रतिशत मतदान हुआ है जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, शशि थरूर और केंद्रीय मंत्री अल्फोंस कन्नमथनम प्रमुख उम्मीदवार हैं। राजनीतिक रूप से अस्थिर कन्नूर में इस बार सबसे अधिक 24.53 प्रतिशत मतदान प्रतिशत रहा जबकि पोन्ननी संसदीय क्षेत्र में सबसे कम 19.45 प्रतिशत दर्ज किया गया। हाई प्रोफाइल वायनाड लोकसभा क्षेत्र में अब तक 23.68 प्रतिशत मतदान हुआ है जहां से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मैदान में हैं।
विभिन्न स्थानों से ईवीएम में तकनीकी खराबी
हालांकि विभिन्न स्थानों से ईवीएम में तकनीकी खराबी की शिकायतें आई लेकिन गडबड़ी ठीक होने के बाद भी मतदान जारी है। कर्नाटक के 14 लोकसभा क्षेत्रों में पूर्वाह्न 11 बजे तक अनुमानित 20.65 प्रतिशत मतदान हुआ है। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि 11 बजे तक सबसे अधिक मतदान शिमोगा में 24.58 प्रतिशत और सबसे कम बीदर में 17.95 प्रतिशत दर्ज किया गया। गुजरात में 26 लोकसभा सीटों पर दोपहर तक लगभग 25 प्रतिशत मतदान हुआ। एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कुछ बूथों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में तकनीकी खराबी की शिकायतें थीं। गर्मी के बावजूद राज्य में कई बूथों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं।
राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन
राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक मानेक ने कहा कि कुछ ईवीएम को तकनीकी खराबी की शिकायतों के बाद बदल दिया गया। छत्तीसगढ़ में सात सीटों पर दोपहर तक करीब 30 फीसदी मतदान हुआ। पड़ोसी महाराष्ट्र में 14 सीटों पर पहले चार घंटों में लगभग 21.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, कोल्हापुर लोकसभा क्षेत्र में पूर्वाह्न 11 बजे तक 25.49 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग में 24.96 प्रतिशत मतदान हुआ।
कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी की
कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी की खबरों के बीच मंगलवार को असम के चार लोकसभा क्षेत्रों में पूर्वाह्न 11 बजे तक 28.64 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। धुबरी, कोकराझार (सु), बारपेटा और गौहाटी संसदीय क्षेत्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कुछ स्थानों पर सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी थीं। असम के पूर्व पुलिस महानिदेशक हरेकृष्ण डेका ने आरोप लगाया कि लक्षित नगर एल पी स्कूल में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद वीवीपीपैट की जो पर्ची निकली उस पर उनके द्वारा डाले गए वोट से उलट दूसरे उम्मीदवार का नाम था।
निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि
डेका के आरोप पर निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता एक निर्धारित प्रारूप में पीठासीन अधिकारी को इस आशय का घोषणा प्रस्तुत करें और घोषणा की सत्यता साबित करने के लिए एक परीक्षण वोट दे। बिहार में 89.09 लाख मतदाताओं में से 26 प्रतिशत ने पांच लोकसभा सीटों पर दोपहर तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ईवीएम खराब होने के कारण खगडय़िा के दो मतदान केंद्रों और झंझारपुर के तीन बूथों पर मतदान बाधित हुआ। गर्मी अचानक बढऩे के बावजूद उत्तर प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 35.49 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
संभल से मिली एक रिपोर्ट में कहा गया है कि
संभल से मिली एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आंवला लोकसभा क्षेत्र के चंदौसी और असमोली विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी आने की सूचना है। राज्य की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। तीसरा चरण महत्वपूर्ण है क्योंकि यह भाजपा और कांग्रेस प्रमुखों के भाग्य का फैसला करेगा। शाह गुजरात के गांधीनगर से पार्टी उम्मीदवार हैं जहां से पिछली बार लालकृष्ण आडवाणी निर्वाचित हुए थे। गांधी अपनी परंपरागत अमेठी सीट के अलावा केरल के वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं। तीसरे चरण में लगभग 18.56 करोड़ मतदाता मतदान के लिए पात्र हैं।