दैणा होया खोली का गणेशा…गीत पर हुई फूलों की होली

पर्वतीय महापरिषद की ओर से होलिकोत्सव एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

लखनऊ। शनिवार को कल्याणपुर होलिकोत्सव एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पर्वतीय महापरिषद शाखा-कल्याणपुर के तत्वावधान में कंचना विहारी मार्ग, कल्याणपुर में आयोजित किया गया, जिसमें पर्वतीय समाज सहित सर्व समाज के लोगों की उपस्थित रही। इस अवसर पर महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक ओपी श्रीवास्तव, युवा बीजेपी नेता नीरज सिंह की गरिमामयी उपस्थित रही। पर्वतीय महापरिषद के शीर्ष पदाधिकारी मुख्य संयोजक टीएस मनराल, संयोजक केएन चंदोला, अध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी, महासचिव महेंद्र सिंह रावत, जिनका स्वागत क्षेत्रीय शाखा अध्यक्ष के० एन० पाण्डेय द्वारा किया गया।
आयोजन विभिन्न रंगों से परिपूर्ण होली फाग, बसंती अवधी, भोजपुरी झोड़ा छपेली, प्रभु नाम भजन कार्यक्रम सहित बच्चों, पुरुष व महिलाओं द्वारा प्रस्तुति दी गई। उत्तराखंड के मशहूर लोक गायक व लोक नृत्य व पूर्वांचल के कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति तथा मथुरा की फूलों की होली का आनंद दर्शकों ने उठाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वंदना जिसके बोल दैणा होया खोली का गणेशाह्णह्ण से किया गया। कार्यक्रम के दौरान दर्शकों ने विभिन्न पर्वतीय व्यंजनों, आलू के गुटके व चाय का लुत्फ भी लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फूलों की होली रही जिसमें दर्शक खूब झूमे।
इस अवसर पर भाष्कर काण्डपाल, गोविन्द पाठक, शंकर पाण्डेय, आनन्द सिंह भण्डारी, भास्कर भट्ट, मुकेश जोशी, महेश पाण्डेय, उमेद सिंह देऊपा, जे एस कोशियारी, दीपा बिष्ट, पुष्पा जोशी, शुशीला नेगी, गीता सत्यवाली, राधा बोरा, सोनिया बिष्ट, शशि जोशी, सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

मिट्टी की बनी बोतलें और घड़े कर रहे देशी फ्रिज का काम

बोतलों और घड़ों को नया लुक देकर डिजाइनिंग अंदाज में बाजार में उतारा लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मवैय्या क्षेत्र में इन दिनों...

मंच पर नयी रोशनी बिखेर गया ‘मेरी चिड़िया उसकी चिड़िया’

एसएनए में 17 दिवसीय नाट्य महोत्सव का आगाज, तीन नाटकों का मंचनलखनऊ। मंचकृति समिति संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के सहयोग से आयोजित 17 दिवसीय...

पंजाबी लेखक डॉ. सतिंदर पाल सिंह को किया सम्मानित

चंदर नगर आलमबाग स्थित गुरु तेग बहादुर भवन के सभागार में आयोजनलखनऊ। लेखकों कवियों की अग्रणी संस्था आजाद लेखक कवि सभा उ.प्र. लखनऊ द्वारा...

Latest Articles