20 नवम्बर को नाटक द क्लाउन का मंचन किया जाएगा
लखनऊ। भारतीयम संस्था का 35वां स्थापना दिवस समारोह रविवार को गोमती नगर विनय खंड चार स्थित भारतीयम भवन में आयोजित किया गया। इसमें नृत्य की विभिन्न सतरंगी प्रस्तुतियां हुईं। इसके साथ ही बताया गया कि इस क्रम में 19 नवम्बर को आर.डी.वर्मन की स्मृति में संगीत कार्यक्रम पंचम धारा और 20 नवम्बर को भारतीयम संस्था की ओर से नाटक द क्लाउन का मंचन किया जाएगा।
रविवार को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में गणेश वंदना के उपरांत डोला रे, रंगीला म्हारो, राम आएंगे जैसे विभिन्न लोकप्रिय गीतों और भजनों पर आयुषी गुप्ता, रक्षा शर्मा, अग्रिमा चौरसिया, एंजिल मार्या, वीरा मौर्या, अवंतिका श्रीवास्तव, अनिका सिंह, अविका सिंह, नीता दास, शिप्रा दास, रीता मनराल, श्वेता मनराल, रचना श्रीवास्तव, गरिमा सिंह, बबीता साहू, नमन, पावनी सहित अन्य ने प्रभावी नृत्य कर प्रशंसा हासिल की। इन सभी नृत्यों का प्रदर्शन, रत्ना अस्थाना के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव प्रदीप नागर सहित वरिष्ठ रंगकर्मी राजीव रंजन सिंह, केशव पंडित भी उपस्थित रहे।
भारतेंदु नाट्य अकादमी के पूर्व निदेशक एवं वर्तमान में भारतीयम् संस्था के निदेशक पुनीत अस्थाना ने इस अवसर पर बताया कि ह्लभारतीयम्ह्व साल 1990 में स्थापित, प्रदर्शनकारी कलाओं के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था है। यह पिछले 35 वर्षों से भारतीय एवं पाश्चात्य नृत्य, नाटक, गायन एवं वाद्य संगीत के प्रदर्शन और प्रशिक्षण के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। उन्होंने बताया कि नई जनरेशन वास्तव में बहुत क्रिएटिव है। आवश्यकता उन्हें सही मार्गदर्शन प्रदान करने की अधिक है। उनकी संस्था इसी दिशा में विभिन्न प्रदर्शनकारी कलाओं के माध्यम से उनके व्यक्तित्व को संवार रही है।
कार्यक्रम संयोजिका शुभ्रा अस्थाना ने बताया कि भारतीयम् संस्था की ओर से 19 नवम्बर को आर.डी.वर्मन की स्मृति में संगीत कार्यक्रम ह्लपंचम धाराह्व और वरिष्ठ हास्य कलाकार चार्ली चैपलिन को समर्पित वी.वी.शिरवाडकर का लिखा हास्य नाटक द क्लाउन-विदूषक का मंचन 20 नवम्बर को गोमती नगर स्थित उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे जी महाराज आॅडिटोरियम में वरिष्ठ रंगकर्मी पुनीत अस्थाना के निर्देशन में शाम सात बजे किया जाएगा। शिवंजना स्टूडियो द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के टिकट बुक माई शो से प्राप्त किये जा सकते हैं।





