75 जनपदों के बच्चे अकादमी के कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ के प्रो. जयन्त खोत द्वारा आज अकादमी सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेन्स आहूत की गयी। इस अवसर पर अकादमी की उपाध्यक्ष श्रीमती विभा सिंह एवं निदेशक डॉ. शोभित कुमार नाहर उपस्थित रहे। प्रेस कॉन्फ्रेन्स के मध्य अध्यक्ष प्रो. जयन्त खोत द्वारा अकादमी की गतिविधियों के बारे में अवगत कराते हुए वर्ष 2025-26 में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी। अध्यक्ष ने अवगत कराया कि अकादमी द्वारा प्रदेश के 75 जनपदों में विभिन्न स्कूलों, महाविद्यालयों, संगीत एवं नाटक के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं के सहयोग से गायन, वादन, नृत्य, नाटक, लोकसंगीत, कठपुतली आदि की 15 दिवसीय, 20 दिवसीय एवं 30 दिवसीय कार्यशालाओं का आयोजन 1 मई से 15 जुलाई तक किया जा रहा है, साथ ही बाल गृह, बालिका गृह एवं बालिका सुधार गृह में अकादमी की मा0उपाध्यक्ष महोदया श्रीमती विभा सिंह द्वारा कार्यशालाओं का संचालन किया जाएगा। अकादमी द्वारा लखनऊ में भी शास्त्रीय गायन, तबला वादन, कथक नृत्य, अवधी लोकगीत, नाटक, नाट्य लेखन का आयोजन दिनांक 27 मई से 26 जून के मध्य कराया जाएगा जिनका प्रस्तुतिकरण भी किया जाएगा। अपनी गतिविधियों के अन्तर्गत सम्भागीय शास्त्रीय संगीत तथा सुगम संगीत (भजन एवं गजल) की प्रतियागिताओं का आयोजन 18 मण्डलों के अन्तर्गत 19 केन्द्रों पर किया जाएगा, इन सम्भागों के विजेता प्रतिभागियों को प्रादेशिक प्रतियोगिता में आमंत्रित किया जाएगा, प्रादेशिक प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण एवं उल्लास उत्सव का आयोजन, प्रदेश के तीन जनपदों में सम्भागीय नाट्य समारोह का आयोजन, प्रादेशिक नाट्य समारोह का आयोजन एवं प्रादेशिक नाट्य समारोह के एक नाट्य प्रस्तुति एवं दो राष्ट्रीय स्तर की नाट्य प्रस्तुतियों को सम्मिलित करते हुए राज्य नाट्य समारोह का आयोजन, प्रत्येक वर्ष की भांति गजल साम्राज्ञी पद्मभूषण बेगम अख़्तर की स्मृति में यादें, अकादमी स्थापना दिवस के अवसर पर धरोहर, कथक सम्राट गुरु लच्छू महाराज जी की जयन्ती के अवसर पर दो दिवसीय नमन कार्यक्रम, पद्मविभूषण विदुषी गिरिजा देवी जी स्मृति समारोह पुष्पांजलि कार्यक्रम श्रृंखला, इस वर्ष विशेष आयोजन के अन्तर्गत गुरू स्वामी हरिदास जी की स्म़ृति समारोह के अन्तर्गत अतिविशिष्ट कलाकारों को पुरस्कार, वृन्दावन, मथुरा, आगरा जनपदों में कार्यक्रम श्रृंखला का आयोजन, इसमें अन्तर्राष्ट्रीय और अति-विशिष्ट शास्त्रीय संगीत के कलाकारों (गायन, वादन एवं नृत्य) को आमंत्रित किया जाएगा,
संगीत एवं नाट्य के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं को सहयोग के अन्तर्गत रसमंच योजना में एक संगीत एवं एक नाट्य कार्यक्रम के लिए वाल्मीकि रंगशाला नि:शुल्क दिया जाना, प्रदेश के विद्यालयों में एक-संगीत एवं एक-नाट्य के व्याख्यान सह प्रदर्शन कार्यक्रम, अभिलेखीकरण के अन्तर्गत प्रदेश के मूर्धन्य एवं वयोवृद्ध कलाकारों की रिकॉर्डिंग कराया जाना, वर्ष 2021,2022,2023 एवं 2024 अकादमी पुरस्कारों, बी0एम0शाह पुरस्कार एवं सफदर हाशमी पुरस्कार की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है।

RELATED ARTICLES

मोहिनी एकादशी आज, शिववास योग समेत बन रहे हैं कई संयोग

  लखनऊ। हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के अगले दिन मोहिनी एकादशी मनाई जाती है। इस साल 08 मई को...

एकदंत संकष्टी चतुर्थी 16 को, भक्त करेंगे बप्पा की पूजा

लखनऊ। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता के नाम से जाना जाता है, क्योंकि रोजाना विधिपूर्वक भगवान गणेश की पूजा करने से साधक को सभी बाधाओं...

प्रेम, ईर्ष्या और एकांतवास की कहानी है ‘शेखावत जी का प्याला’

एसएनए में 17 दिवसीय नाट्य महोत्सव का समापन, दो नाटकों का मंचन लखनऊ। मंचकृति समिति संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के सहयोग से आयोजित 17 दिवसीय...

Latest Articles