बॉलीवुड प्रतिक्रिया लोकसभा 2019: बॉलीवुड सितारों ने भाजपा को दी बधाई

मुम्बई। लोकसभा चुनाव 2019 में बहुमत की ओर बढ़ रही भाजपा को बॉलीवुड के कई सितारों ने बधाई दी है। सनी देओल, उर्मिला मातोंडकर, शत्रुघ्न सिन्हा, प्रकाश राज, हेमा मालिनी जैसे सितारे चुनावी मैदान में भी हैं। गुरदासपुर से भाजपा के उम्मीदवार सनी देओल 82,000 वोटों से आगे चल रहे हैं।

वहीं कांग्रेस में हाल ही में शामिल हुई उर्मिला मातोंडकर बड़े अंतर से भाजपा उम्मीदवार गोपाल शेट्टी से पीछे चल रही हैं। गुजरे जमाने के मशहूर फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र ने ट्विटर पर बेटे सनी और मोदी की एक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने लिखा, फकीर बादशाह मोदी जी, धरती पुत्र सनी देओल बधाई हो। अच्छे दिन यकीनन आएंगे। धर्मेन्द्र ने ट्वीट कर पत्नी हेमा मालिनी को भी जीत की बधाई दी।

हालांकि दोनों ही सीटों पर नतीजों की घोषणा नहीं की गई, पर दोनों ही बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं। राजनीति पारी शुरू करने की योजना बना रहे अभिनेता रजनीकांत ने भी मोदी को जीत पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, माननीय नरेन्द्र मोदी जी दिल से शुभकामनाएं… आप ने कर दिखाया। निर्माता एकता कपूर ने भी अपने बेटे रावी के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, अमेठी पर सबकी नजरे हैं, हम अपनी आंटी (स्मृति ईरानी) के समर्थन में हैं।

अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर करीब 20 हजार मतों की बढ़त बना ली है। फिल्मकार शेखर कपूर, हंसल मेहता ने भी मोदी और भाजपा को बधाई दी। अभिनेता दीपक डोब्रियाल ने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए लिखा, भाजपा की विशाल जीत के लिए सारे विपक्ष को बधाई। आप सबके सहयोग के बिना ए जीत लगभग नामुमकिन थी। इस बीच, टीवी के मशहूर एंकर अर्नब गोस्वामी के गलती से सनी देओल की जगह सनी लियोनी बोलने पर ट्विटर पर सनी लियोनी का नाम ट्रेन्ड करने लगा और अर्नब की वह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

RELATED ARTICLES

योगी सरकार मेधावियो को देगी 1 लाख और टैबलेट, खिलाड़ियों को भी मिलेगा बंपर इनाम

166 मेधावी छात्र लखनऊ में होगे सम्मानित | छात्रों को एक लाख रुपये का पुरस्कार | खिलाड़ियों को भी किया जायेगा सम्मानित | लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...

‘द दिल्ली फाइल्स’ का नाम बदला गया, अब ‘द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ’ के नाम से होगी रिलीज़

पब्लिक डिमांड पर बदला गया फिल्म का नाम: अब 'द दिल्ली फाइल्स' नहीं, 'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' मुंबई:निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की चर्चित...

अब यूपी में टीचर्स का होगा तबादला, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी हो गई शुरू

ऑनलाइन स्थानांतरण आवेदन प्रक्रिया शुरू | ऑफलाइन आवेदनों के कारण फँसे शिक्षक | अगले साल से केवल ऑनलाइन प्रक्रिया | लखनऊ। प्रदेश के 4512 सहायता प्राप्त (एडेड)...

Latest Articles