20 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

डांस उत्तराखंड डांस के विजयी प्रतिभागियों को किया सम्मानित

उत्तराखण्ड के पारम्परिक झोड़ा की कुल 23 टीमों ने प्रतिभाग किया
लखनऊ। उत्तराखण्ड महोत्सव के अन्तिम दिवस के अवसर पर रात्रि देर से परिणाम घोषित हुए जिसमें उत्तराखण्ड के पारम्परिक झोड़ की कुल 23 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम विजेता टीम हेमा बिष्ट शिवानी विहार, कल्याणपुर, लखनऊ, द्वितीय विजेता टीम राधिका बोरा गोमती नगर लखनऊ तृतीय विजेता टीम श्रीमती सुशीला नेगी वसुंधरापुरम, लखनऊ चतुर्थ विजेता टीम- राजेन्द्र सिंह बिष्ट रामलीला समिति तेलीबाग पंचम मंजू पाण्डेय आलोक नगर, लखनऊ छठे स्थान पर त्रिलोचनी विकासनगर, लखनऊ रही। नाचेगा भारत प्रतियोगिता का विजेता टीम प्रथम कुर्मांचल नगर श्रीमती रेनू कांडपाल, द्वितीय-नृत्य डांस ग्रुप शैलेन्द्र सिंह, तृतीय- सिटी स्कूल आॅफ डांस सुश्री दिव्या शुक्ला, चतुर्थ- नृत्य डांस अकादमी श्रीमती रीना श्रीवास्तव, पंचम-जुपिटर एकेडमी श्रीमती सुनीता भटनागर रही।
डांस उत्तराखण्ड डांस प्रतियोगिता के विजेता टीम प्रथम-कुटुंब ग्रुप रश्मि रावत, द्वितीय-आर्ट्स एंड कल्चरल ग्रुप श्रीमती हेमा बिष्ट तृतीय-उत्तराखंड महापरिषद रंगमंडल महेन्द्र गैलाकोटी चतुर्थ उमंग ग्रुप सुशीला नेगी, पंचत नया सवेरा फाउंडेशन श्रीमती पिंकी नौटियाल छठे स्थान पर. जौहार टीम श्रीमती नंदा रावत रही। उत्तराखण्ड महोत्सव के समापन के अवसर पर अध्यक्ष हरीष चन्द्र पंत ने सभी अतिथियों, दर्शको कलाकारों का आभार व्यक्त किया तथा महासचिव भरत सिंह बिष्ट द्वारा प्रतियोगिताओं के विजेता सांस्कृतिक टीमो को बधाई दी और उन्होने कहा सभी के योगदान, तपस्या, संस्कृति के प्रति समर्पण त्याग और निस्वार्थ भाव को में ह्दय तल से नमन करता हूँ और इस खूबसूरत महोत्सव को सफल बनाने के लिए आप सभी की ऊर्जा व प्रयास अतुलनीय है।

RELATED ARTICLES

लखनऊ की युवा प्रतिभाओं से मिलना सुखद अनुभव : अदिति शर्मा

अंतरिक्ष मिशन पर आधारित है टीवी शो अपोलीना को कलाकारों ने किया प्रमोट लखनऊ। ब्रह्मांड के बारे में जिज्ञासा को प्रेरित करने के एक शानदार...

हस्तशिल्प महोत्सव : माई ज्योति चढ़ जाला…भजन पर झूमे श्रोता

पुरे वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दियालखनऊ। आशियाना के स्मृति उपवन में माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित हिंदुस्तान हस्तशिल्प...

अवध महोत्सव में लगा बॉलीवुड गीतों का तड़का

मौज, मस्ती और खरीदारी करते दिख रहे हैं सभी आयुवर्ग के लोग लखनऊ। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट के संयुक्त तथावधान में लक्ष्मणपुर...

Latest Articles