लंदन। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनर ने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट 2025 के पुरुष एकल वर्ग में जबरदस्त जज़्बा दिखाते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली, भले ही उन्हें दाहिनी कोहनी की चोट का सामना करना पड़ा और वह अपने मुकाबले के शुरुआती दो सेट हार गए। उनका यह मुकाबला बुल्गारिया के अनुभवी खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव के खिलाफ था, जो अंततः पेक्टोरल मांसपेशी की चोट के चलते मैच से रिटायर हो गए।
सिनर टूर्नामेंट में अब तक एक भी सेट नहीं हारे थे, लेकिन दिमित्रोव ने दमदार शुरुआत करते हुए पहले दो सेट 6-3, 7-5 से जीत लिए। मुकाबले में तीसरे सेट के दौरान स्कोर 2-2 पर था, तभी दिमित्रोव ने अचानक खेल छोड़ दिया, जिससे सिनर को क्वार्टर फाइनल में वॉकओवर से प्रवेश मिला।
34 वर्षीय दिमित्रोव के लिए यह लगातार पांचवां ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है जिसमें वे चोट के कारण मैच पूरा नहीं कर पाए। इससे पहले वह जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन, मई में फ्रेंच ओपन, और पिछले साल विंबलडन व यूएस ओपन के दौरान भी मैच से बाहर हो चुके हैं।
वहीं, सिनर को पहले सेट के दौरान कोर्ट पर फिसलने से कोहनी में चोट लगी थी, लेकिन मैच के बाद उन्होंने बताया कि चोट गंभीर नहीं है और उनकी सेहत को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है।अब तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन सिनर का सामना अमेरिका के बेन शेल्टन से होगा, जो सेमीफाइनल में पहुंचने की होड़ में उनके सामने खड़े हैं।
महिला एकल में एंड्रीवा का धमाका, सबसे कम उम्र की क्वार्टर फाइनलिस्ट बनीं
वहीं महिला एकल वर्ग में, रूस की 18 वर्षीय मीरा एंड्रीवा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एम्मा नवारो को 6-2, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। वह पिछले 18 वर्षों में विंबलडन के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं।
अब एंड्रीवा का मुकाबला बेलिंडा बेनसिक से होगा, जिन्होंने 18वीं वरीयता प्राप्त एकातेरिना एलेक्जेंड्रोवा को 7-6 (4), 6-4 से हराकर अपने करियर में पहली बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। बेनसिक ने ऑल इंग्लैंड क्लब में 11 साल पहले पदार्पण किया था।
इसके अलावा, लियुडमिला सैमसोनोवा ने जेसिका बौजास मानेरो को 7-5, 7-5 से हराकर अपने पहले ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। खास बात यह है कि सैमसोनोवा ने इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी सेट नहीं गंवाया है।
अब उनका सामना होगा दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियाटेक से, जिन्होंने क्लारा टॉसन को 6-4, 6-1 से हराकर दूसरी बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
हार के साथ सिलिच का सफर समाप्त
पुरुष वर्ग में, अनुभवी क्रोएशियाई खिलाड़ी मारिन सिलिच को चौथे दौर के रोमांचक मुकाबले में इटली के फ्लेवियो कोबोली के खिलाफ 6-4, 6-4, 6-7 (4), 7-6 (3) से हार का सामना करना पड़ा, जिससे उनका विंबलडन अभियान समाप्त हो गया।