उत्तरायणी कौथिग 2026 (रजत जयंती वर्ष)- ग्यारहवां दिन
कमल मेहरा ने याद दिलाई आकाशवाणी के लोकप्रिय लोकगायक स्व. प्रहलाद मेहरा की
लखनऊ। बीरबल साहनी मार्ग स्थित पंडित गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन में आकाशवाणी उत्तराखण्ड के मशहूर लोकगायक स्व. प्रहलाद मेहरा के पुत्र कमल मेहरा ने पिता के गाए गीत ऐजा रे ऐजा मेरा दानपुरा…,चन्दना म्यारा पहाड़ आए…,पहाड़ की च्येली ले कभैं नि खाया दु रवाटा सुखैले..कां छू म्यरो जलेबी को डाब… जैसी अनेक प्रस्तुतियों से स्व. लोकगायक की छवि जीवंत हो उठी और भावविभोर प्रशंसकों की तालीयों की गड़गड़ाहट परिसर में गूंजती चली गयी। स्व. प्रहलाद मेहरा व उनका जन जागृति सांस्कृतिक कला समिति दल बिन्दुखत्ता विगत दो दशकों से पर्वतीय महापरिषद से जुड़ा है और लखनऊ के प्रशंसकों के बीच उत्तरायणी कौथिग में निरंतर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां करता आ रहा है स्व. मेहरा के बाद उनके पुत्र कमल मेहरा सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ा रहे हैं और अपने गीतों से प्रशंसकों में अपनी पैठ स्थापित कर रहे हैं। मेहमान कलाकारों की श्रृंखला में आज उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत के लोकगायक कैलाश कुमार व उभरती लोकगायक मेघना चन्द्रा ने गिटार बाजे टना टन…, हिट मधु उत्तरैणी कौतिक जूलौं…कोसी गाड़ा धाना घस्यारी… व इण्टर मा फेल… इत्यादि प्रस्तुतियों से प्रशंसकों का मन मोहा। उत्तराखण्ड संस्कृति विभाग से आया रघुनाथ छोलिया दल अल्मोड़ा के कलाकार छोलिया नृतक रघुनाथ आर्या और भवान राम, ढोल वादक केशव राम, नगाड़ा वादक नवीन प्रसाद, दमाऊ वादक सागर आर्या और ललित राम, मसकबीन वादक मोहन राम, प्यानू वादक ललित कोहली, तुरी वादक हरीश राम व लोकगायक पूरन राम प्रत्येक दिन रंगबिरंगी पारंपरिक पोशाक धारण किए, वाद्ययन्त्रों का नाद करते घूम घूम कर विविध करतब नृत्य करते हुए आगंतुकों को भी नृत्य करने के लिए विवश कर पूरे कौथिग परिसर और मंच में इन्द्रधनुषीय छठा बिखेर रहे हैं।
आज उत्तराखण्डी लोक गाथा पर आधारित नृत्य नाटिका भिटौली राधिका बोरा के निर्देशन व ख्याली सिंह कड़ाकोटी, राधा कड़ाकोटी व मंजू बिष्ट द्वारा प्रस्तुत की गई। नाटक की कहानी दो भाई बहन के अटूट प्रेम की गाथा पर आधारित है। आज की मुख्य अतिथि महापौर लखनऊ सुषमा खर्कवाल का जी डी भट्ट, लक्ष्मण सिंह धामी, के एस रावत, महेन्द्र सिंह मेहता ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर विशन दत्त जोशी, शंकर पाण्डेय ने अंगवस्त्र धारण कराकर के एन पाण्डेय ने उत्तराखण्डी शीश आभूषण (टोपी) पहनाकर व अध्यक्ष गणेश जोशी, संयोजक के एन चन्दोला ने प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। एवं अतिविशिष्ठ अतिथि विधायक सरोजनी नगर डा0 राजेश्वर सिंह का के एन पाठक एवं भुवन पाण्डेय जहाँवासी ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर जितेन्द्र उपाध्याय व बीना रावत ने अंगवस्त्र धारण कराकर आनन्द कपकोटी ने शीश आभूषण पहनाकर अध्यक्ष गणेश जोशी एवं महासचिव महेन्द्र सिंह रावत ने प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि सुषमा खर्कवाल ने पर्वतीय महापरिषद द्वारा प्रदान किये गये पर्वत गौरव सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन
लखनऊ। पर्वतीय महापरिषद चिकित्सा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आज सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में वरूनिका हॉस्पिटल एवं राज पॉली क्लिनिक कानपुर रोड लखनऊ के संयुक्त सहयोग से कुल 234 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क औषधियाँ वितरित की गईं।
शिविर के दौरान एमण्डीण् पैथोलॉजी के सहयोग से मरीजों की शुगर हीमोग्लोबिन एवं यूरिक एसिड की जांच पूर्णत: निशुल्क की गई जिससे आमजन को समय रहते स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं परामर्श प्राप्त हुआ।
चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डाण् बीण्एसण् नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्वतीय महापरिषद द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने के उद्देश्य से यह अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में रोज निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंद लाभान्वित हो सकें।
इस अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ से जुड़े चिकित्सकों स्वास्थ्यकर्मियों एवं स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा। स्थानीय नागरिकों ने इस जनकल्याणकारी पहल की भूरि.भूरि प्रशंसा की। कौथिग के सुचारू आयोजन में गोपाल सिेंह गैलाकोटी, के एन पाण्डेय, देवेन्द्र मिश्रा, बसन्त भट्ट, शंकर पांडे, चंचल सिंह बोरा, सुनील किमोठी, गोविन्द बोरा, आनन्द कपकोटी, ख्याली सिंह, के एस रावत, महेंद्र मेहता, बिशन दत्त जोशी, लक्ष्मण सिंह धामी, भीम सिंह मेहता, के एन पाठक, कैलाश बिनवाल, हरीश काण्डपाल, भुवन पाण्डेय, आनन्द भण्डारी, जितेन्द्र उपाध्याय, उमेद सिंह दयोपा, लक्ष्मण सिंह भण्डारी, कमल नेगी, पी सी पंत, के सी पन्त, के डी पाण्डेय, राजेष भट्ट इत्यादि ने सहयोग किया।





