वाराणसी । सारनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर गांव की अरिहंतनगर कॉलोनी में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब तीन नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान महेंद्र गौतम (54) निवासी बुद्धा सिटी, सारनाथ के रूप में हुई है।
महेंद्र गौतम रोज की तरह सुबह अपनी बाइक से अपने कार्यस्थल जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उनका पीछा किया और अरिहंतनगर कॉलोनी के पास उन्हें रोककर कनपटी पर पिस्टल सटा दी। इसके बाद तीन राउंड फायरिंग की गई, जिसमें पहली गोली कनपटी पर, दूसरी गर्दन पर और तीसरी गोली उनकी बाइक पर लगी।
गोली लगते ही महेंद्र लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोग उन्हें तुरंत पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्रारंभिक जांच में घटना को सुनियोजित हमला माना जा रहा है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही हत्यारों की पहचान कर ली जाएगी।
इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। कई लोगों ने इसे सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक बताया है।