इम्फाल । मणिपुर के कांगपोकपी जिले में सुरक्षा बलों ने तीन संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को करीब 10 किलोग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि तीनों को कांगपोकपी थाना क्षेत्र के अंर्तगत एलेक्स फार्म से बुधवार को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 9.8 किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त की जिसे 225 साबुन के डिब्बों में छिपाकर रखा गया था। उन्होंने कहा कि बरामदगी के संबंध में आगे की जांच जारी है।