एसिड अटैक सर्वाइवर द्वारा संचालित शिरोज कैफे में आयोजन
लखनऊ। एसिड अटैक सर्वाइवर द्वारा संचालित शिरोज कैफे में ए टच आॅफ आनंद इवेंट मैनेजमेंट द्वारा आज एक रंगारंग कार्यक्रम अयोजित किया गया। इस आयोजन में शहर भर से विभिन्न क्षेत्र की महिलाओं ने हिस्सा लिया और लोहड़ी एव गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जम कर धमाल मचाया। अयोजक आकांक्षा आनंद ने बताया कि लोहाड़ी बसंत पंचमी साथ-साथ गणतंत्र दिवस का स्वागत करने के लिए हम महिलाएं इन एसिड सर्वाइवर के साथ एक शाम गुजार कर समाज को यह संदेश देना चाहते हैं कि महिलाएं समाज की दशा और दिशा बदल सकती हैं। आज के इस रंगारंग कार्यक्रम में महिलाओं ने ढोलक की थाप पर जहां नृत्य किया वहीं रैम पर कैटवॉक भी हुआ। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मनीषा ने बताया कि शिखा को लोहड़ी क्वीन और रिशु को तिरांगा क्वीन के खिताब से नवाजा गया.जबकी गेम विजेता विनीता रही। कार्यक्रम में ऋचा मोनिका, अलका, शिखा, सोनी, शालू, ज्योति, मेनका, संगीता, चारू, आकांक्षा बधावन, पल्लवी समेत कई महिलाओं ने अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन किया।





