सावन में खेसारी लाल यादव के कांवड़ गीत ने मचायी धूम

यूट्यूब पर 54 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका
लखनऊ। खेसारी लाल यादव भोजपुरी के एक ऐसे कलाकार हैं, जो कोई भी मौका भुनाने का मौका नहीं छोड़ते। फिर चाहे कोऊ त्योहार हो या फिर इवेंट। सावन का महीना चल रहा है और भगवान शिव के गीतों की धूम है। ऐसे में खेसारी लाल यादव भक्तों के लिए भोजपुरी का कांवड़ गीत लेकर आए हैं। इसे यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है।
खेसारी लाल यादव के इस कांवड़ गीत के बोल हैं ‘पूरा दुनिया के बॉस’, जिसे खबर लिखे जाने तक यूट्यूब पर 54 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने को 14 जुलाई को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया। साथ में लिखा है, ‘आ गइल बा धमाका लेके! अब हर कोना बोलेगाझ्रई बा असली बॉस। सुनीं, शेयर करीं आ मजा लूटीं!गाने को देखकर ताबड़तोड़ कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, ‘छा गए गुरु, जय शिव।’ एक और कमेंट है, ‘इस सावन में आग लगा दो भाई।’ एक ने लिखा, ‘जियो शेर, हिट है बॉस।’ एक बोला, ‘खेसारी भोजपुरी के बॉस।’ एक का कमेंट है, ‘घर का खाना और खेसारी का गाना, सीधे दिल पर लगता है बॉस।”दुनिया के बॉस’ को खेसारी लाल यादव और राज नंदिनी सिंह ने गाया है। इसके लिरिक्स कृष्ण बेदर्दी ने लिखे हैं, और म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है। इस गाने में खेसारी लाल यादव, भगवान शिव के भक्त बने हैं और बता रहे हैं कि कैसे वह दुनिया के बॉस हैं, और उनके आगे किसी की नहीं चलती। खेसारी ने अपना एक और भोजपुरी गाना रिलीज किया ‘ड्राइवर अभी नया बा’, और वह भी यूट्यूब पर छाया हुआ है।

RELATED ARTICLES

प्रेमचंद ने अपने साहित्य में नारियों को गढ़ा है : अमिता दुबे

प्रेमचंद की कहानी प्रतिशोध का वाचन नूतन वशिष्ठ, पुनीता अवस्थी और अनिल त्रिपाठी द्वारा किया गयालखनऊ। कथा रंग फाउंडेशन द्वारा एक कार्यक्रम प्रेमचंद की...

द मानसून कॉर्निवल में नृत्य और गायन ने समां बांधा

सांस्कृतिक मंच पर आज नृत्य और गायन का जबरदस्त तड़का लगालखनऊ। द मानसून कार्निवल 2025 प्रगति इवेंट, लखनऊ विकास प्राधिकरण और जेटेक कंपनी द्वारा...

बाद तुम्हारे जाने के मैं बोलो किसे समझाता…

-वरिष्ठ व्यंग्यकार गोपाल चतुवेर्दी की स्मृति में हरिओम मंदिर लालबाग में हुई सभा-साहित्यप्रेमियों, रचनाकारों और अन्य प्रशंसकों ने दी श्रद्धांजलिलखनऊ। प्रख्यात व्यंग्यकार गोपाल चतुवेर्दी...