व्यक्ति की दक्षता में ही उसकी दीक्षा का भाव बन जाता है

जैन मुनि का दीक्षा दिवस समारोह सम्पन्न

लखनऊ। उपाध्याय श्री विभंजन सागर का 20 वाँ क्षुल्लक दीक्षा दिवस और तीसरा उपाध्याय पदारोहण दिवस आशियाना जैन मन्दिर में गुरुवार को श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाया गया। समारोह में शान्तिधारा का सौभाग्य डॉ. संजीव जैन को मिला। मुनिश्री चित्र का अनावरण एवं मुनिश्री का पादप्रक्षालन अविनाश जैन ने किया। समिति के संरक्षक अभय शाह एवं विपिन जैन ने दीप प्रज्ज्वलन किया। उ.प्र. जैन विद्या शोध संस्थान के उपाध्यक्ष. प्रो. अभय कुमार जैन ने कहा कि सच्चा जैन श्रावक जिसकी जैन धर्म में दृणता और सम्यक्य् श्रद्धान होता है उसी को आचार्य दिगम्बर मुनि दीक्षा प्रदान करतें है। मुनि दीक्षा के बाद पैदल बिहार, चौबीस घण्टे में दिन में एक बार आहार मुक्ति साधना की कठिन तपस्या है। मुनिश्री विभंजन सागर महाराज ने अपने दीक्षा दिवस पर कहा कि सद्गृहस्थ श्रावकों का छ: कार्य -देव पूजा, गुरू उपासना, स्वाध्याय, व्रतादि, तप और दान प्रतिदिन करना तपस्या का प्रारम्भ है। षट्कर्मों से प्राप्त ऊर्जा जब स्थायी हो जाती है तब व्यक्ति साधु बनने का लक्ष्य रखता है। व्यक्ति की दक्षता में ही उसकी दीक्षा का भाव बन जाता है। मुनिश्री विश्व ज्ञेय सागर महाराज की आयु 93 वर्ष है फिर संकल्प के साथ मुनिधर्म का पालन कर रहे हैं।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश, मंत्री अजय जैन, कोषाध्यक्ष शरद कुमार जैन, जैन मिलन अध्यक्ष संजीव जैन, पंकज जैन, दिनेश जैन, विकास जैन महिला मण्डल की सदस्य अल्पना जैन,ऋतु जैन, सविता, रिमझिम शाह , स्वीटी, संगीता, मीनू, अनीता, अन् मन्दिरों से अभिषेक जैन, डॉ. संजीव जैन, विनय जैन, नीरज जैन आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

वैलेंटाइन डे आज, फिजाओं में घुलेगी प्यार की मिठास

लखनऊ। प्यार का कोई रंग नहीं होता, कोई उम्र नहीं होती, कोई धर्म नहीं होता। प्यार करने वालों के लिए 14 फरवरी का दिन...

नौशाद सम्मान संगीतकार मिठुन व गायिका प्रतिभा बघेल को

अवध फेस्टिवल में प्रतिभा संग होंगी अदिति राय और दुबई की गजल गायिका साक्षी तनेजा23 फरवरी को छावनी में सजेगी महफिललखनऊ। मशहूर संगीतकार मिठुन...

विविध पहलुओं के बीच तनाव को उजागर करता है ‘क्रिटिकल बट स्टेबल’

एसएनए के वाल्मीकि रंगशाला में नाटक का मंचनलखनऊ। सवेरा फाउण्डेशन की ओर से नाटक क्रिटिकल बट स्टेबल का मंचन एसएनए के वाल्मीकि रंगशाला में...

Latest Articles