एसएनए के संत गाडगे प्रेक्षागृह में हुआ नाटक का मंचन
लखनऊ। मंचकृति समिति की हास्य नाट्य प्रस्तुति पंछी जा पंछी आ नाटक का मंचन संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे प्रेक्षागृह में किया गया। नाटक का लेखन सुरेन्द्र गुलाटी और निर्देशन संगम बहुगुणा ने किया है।
कहानी शुरू होती है समीर (अम्बरीश बाबी) के घर से। समीर एक दिल फेक लड़का है और उसकी तीन गर्लफ्रेंड गोल्डी (भव्या द्विवेदी) वर्तिका (मिन्नी दीक्षित) और सोहनी (जागृति शुक्ला) । तीनों गर्लफ्रेंड एयर होस्टेस है पहली टी. डबलू.ए., दूसरी एयर इंडिया और तीसरी ब्रिटिश एयरवेज में । समीर ने तीनों से अलग- अलग सगाई की है और तीनों को एक दूसरे के बारे में कुछ नहीं भी नहीं पता है। तीनों चूंकि अलग-अलग फ्लाइट में है इस कारण तीनों का समय भी अलग-अलग होता है। और वो तीनों के साथ मस्ती से रहा है। अचानक एक दिन उसका बचपन का साथी जगदीश (विकास श्रीवास्तव) पहुंच जाता है। समीर उसको भी वहीं रहने को कहता है। जगदीश उससे कहता है कि अगर तीनों एक साथ आ गई तो क्या होगा समीर कहता है जब होगा तब देखा जाएगा। समीर के इस कार्य में उसका खान सामा (संजय देगलूरकर) उसकी मदद करता रहता है।
अचानक प्लान कैंसिल होने की वजह से सोहनी और वर्तिका एक साथ आ जाते हैं तब काफी हद तक जगदीश उनकी मदद करता है पर कब तक और गोल्डी जो विदेश में बसाने जा रही थी वह भी वापस लौट आती है और शुरू होता है आने-जाने का खेल समीर आखिर इसमें हार मान लेता है और तीनों मिलकर उसकी वह दुर्गति करते हैं कि पूछो मत। नाटक में अहम भूमिका अमरीश बॉबी, विकास श्रीवास्तव, संजय देगलुकर, भव्या द्विवेदी, मिन्नी दीक्षित, जागृति शुक्ला ने निभायी।