स्टालिन ने 7,020 करोड़ रुपये के निवेश के 26 एमओयू के साथ जर्मनी यात्रा की संपन्न

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने अपनी जर्मनी की यात्रा के दौरान 26 समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत राज्य में 7,020 करोड़ रुपये का निवेश आएगा और 15,000 से अधिक नौकरियां सृजित होंगी। सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आधिकारिक में कहा गया कि एक सितंबर को टीएन राइजिंग जर्मनी निवेशक सम्मेलन के दौरान 3,819 करोड़ रुपये के निवेश प्रतिबद्धता के साथ 23 समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए और इन समझौतों से तमिलनाडु में 9,070 नौकरियां उत्पन्न होंगी।

इसके अलावा नॉर-प्रेम्स (2,000 करोड़ रुपये के निवेश एवं 3,500 लोगों को रोजगार देने के लिए), नॉरटेक्स ग्रुप (1,000 करोड़ रुपये के निवेश एवं 2,500 लोगों को रोजगार के लिए) और ईबीएम-फास्ट (201 करोड़ रुपये के निवेश एवं 250 रोजगार के अवसर के लिए) के साथ तीन प्रमुख समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।

कहा गया, इसके साथ ही कुल 7,020 करोड़ रुपये के निवेश प्रतिबद्धता वाले 26 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए जिनसे 15,320 लोगों को रोजगार मिलने का वादा किया गया। मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने कहा,मेरे विदेशी निवेश मिशन का जर्मनी चरण एक मजबूत बिंदू पर समाप्त हुआ। उन्होंने कहा,नवीकरणीय ऊर्जा, आटोमोटिव घटकों और उन्नत अनुसंधान एवं विकास के क्षेत्र में वैश्विक स्तर के दिग्गजों ने अपने विकास के अगले चरण के लिए तमिलनाडु को चुना है।

RELATED ARTICLES

राजकीय इंटर कॉलेजों में विशेष बच्चों को मिलेंगे विशेष शिक्षक

47 विशेष शिक्षकों के पद स्वीकृत राजकीय इंटर कॉलेजों में नियुक्ति विशेष छात्रों को मिलेगी बेहतर शिक्षा लखनऊ। प्रदेश के राजकीय इंटर कालेजों में...

कैबिनेट बैठक में 15 प्रस्ताव मंजूर, प्रशासन, शिक्षा, परिवहन और उद्योग पर हुए अहम फैसले

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में कुल 15...

दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार करने पर मुख्यमंत्री ने स्थिति का जायजा लिया

नयी दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यमुना नदी का जलस्तर 206 मीटर के निकासी चिह्न की ओर बढ़ने के बीच मंगलवार को...