शहीदी यात्रा का जबरदस्त स्वागत किया गया
लखनऊ। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 वें शहीदी पर्व के अवसर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा एक विशेष शहीदी यात्रा आसाम से चलकर कई प्रदेशों में होती हुई कानपुर के रास्ते आज शाम को लखनऊ पहुंची। गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि लखनऊ पहुंचने पर शहीदी यात्रा का जबरदस्त स्वागत किया गया पांच प्यारों की अगुवाई में फूलों से सजी बस में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी शोभायमान थे एवं एक बस में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के शस्त्र एवं गुरु साहब की निशानियां शोभायमान थी। सरोजिनी नगर में गुरुद्वारा सरोजिनी नगर द्वारा, ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्ट व्यापार मंडल, खालसा चौक समिति एवं शहीद बाबा दीप सिंह जी सोसाइटी द्वारा गुरुद्वारा कृष्णा नगर, गुरुद्वारा मानसरोवर, गुरुद्वारा आशियाना, गुरुद्वारा भाई लालो जी, शिव शांति आश्रम गुरुद्वारा सिंगार नगर, गुरुद्वारा आलमबाग, गुरुद्वारा पटेल नगर, गुरुद्वारा सदर, नाका गुरुद्वारा में यात्रा का स्वागत किया गया एवं लंगर प्रसाद वितरित किया गया देर रात शहीदी यात्रा गुरुद्वारा यहियागंज पहुंची। शहीदी यात्रा 2 एवं 3 तारीख रात तक गुरुद्वारा यहियागंज में रुक कर 4 तारीख को प्रात: 10:00 बजे सीतापुर के लिए रवाना होगी। इस अवसर पर गुरुद्वारा यहियागंज में विशेष समागम होंगे। इस अवसर पर 3 तारीख को प्रात: 9:00 से 12:00 तक गुरुद्वारा आलमबाग में विशेष समागम होगा। लखनऊ पहुंचने पर जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा चाय नाश्ते का लंगर लगाया गया था। यात्रा के लखनऊ पहुंचने पर डॉक्टर गुरमीत सिंह एवं अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह, डॉ अमरजोत सिंह, गुलशन जोहर, अजीत सिंह मेहरोत्रा, अवतार सिंह, संपूर्ण सिंह बग्गा, जसपाल सिंह वोहरा, बलजीत सिंह टोनी, सरदार निर्मल सिंह, लकी बग्गा, तेजपाल सिंह रोमी, हरपाल सिंह, गुरशरण सिंह एवं लखनऊ के समस्त गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादारों द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया।