‘डैडी’ में पिता और बेटी के रिश्ते को गहराई से दिखाया

लखनऊ के एसएनए में नाटक डैडी का मंचन
लखनऊ। लखनवी रंगमंच के लिए मंगलवार को दिन बेहद खास रहा। राष्ट्रपति के हाथों संगीत नाटक अकादमी अवार्ड ले चुके अभिनेता डा. अनिल रस्तोगी और रंग निर्देशक सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ की बेहतरीन जुगलबंदी बहुत दिनों बाद शहर में नए नाटक के रूप में देखने को मिली। दर्पण की ओर से सूर्यमोहन कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में नाटक डैडी तैयार किया गया। जिसमें मुख्य भूमिका वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल रस्तोगी ने निभायी। मंगलवार को इस विशेष शो का मंचन संत गाडगे जी महराज प्रेक्षागृह में किया गया। फ्लोरियां जैलर के नाटक ले पेरे से प्रेरित नाटक डैडी का लेखन सूर्यमोहन कुलश्रेष्ठ एवं शिवांगी निगम ने किया। डैडी की कहानियां एक डिमेंशिया रोगी और बुजुर्ग डैडी अनन्त की कहानी है। जो झण-झण याददाश्त खोते जा रहे हैं। इस डैडी का भ्रम और संभ्रम नाटक के अन्त में पराकाष्ठा पर पंहुचता है। नाटक ने पिता और बेटी के रिश्ते को बहुत गहराई से चित्रित किया। एक तरफ बेटी की अपनी जिन्दगी है, अपने सपने, अपना प्यार है और दूसरी तरफ डिमेंशिया पीड़ित पिता की जिम्मेदारी। यह द्वन्द्व नाटक में लगातार दिखता है। डिमेंशिया पीड़ित पिता के किरदार को वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल रस्तोगी ने जीवंत कर दिया और निर्देशन में सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ ने कहानी के मर्म को उजागर कर दिया। मंच पर बेटी अन्नू का किरदार शालिनी विजय ने प्रभावी रूप से निभाया। इसके साथ ही मंच पर अजय शर्मा, पूजा सिंह, अंकिता दीक्षित, अभिषेक सिंह, विपिन प्रताप राव और अभिषेक पाल ने अपनी-अपनी भूमिका के साथ न्याय किया।

RELATED ARTICLES

भगवान गणेश के सहस्त्र नामों के साथ हुआ सिंदूराभिषेक, गूंजे जयकारे

गणेश उत्सव के सातवें दिन बप्पा के सिंदूराभिषेक संग पूजा पंडाल में श्री रानी सती दादी जी की महिमा पर नृत्य नाटिका का हुआ...

संजय कुमार चतुर्वेदी बने एबीएसपीए के प्रदेश अध्यक्ष

राकेश शुक्ला, विवेक वर्मा उपाध्यक्ष, कमल कुमार श्रीवास्तव महामंत्री, दिलीप कुमार पाण्डेय बने कोषाध्यक्ष लखनऊ। अखिल भारतीय समाचार पत्र एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चंद्र...

परिवर्तिनी एकादशी कल, भक्त करेंगे श्रीहरि की आराधना

लखनऊ। सितंबर में आने वाली पहली एकादशी परिवर्तिनी एकादशी होगी। हर महीने में दो एकादशी आती है एक शुक्ल पक्ष और दूसरी कृष्ण पक्ष...