रुपया शुरूआती कारोबार में छह पैसे टूटकर 88.16 प्रति डॉलर पर

मुंबई। विदेशी पूंजी की निकासी और अमेरिकी डॉलर की मांग के बीच रुपया मंगलवार को शुरूआती कारोबार में छह पैसे टूटकर 88.16 प्रति डॉलर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया,अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.14 पर खुला।

फिर 88.16 प्रति डॉलर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से छह पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.10 के सर्वकालिक निम्न स्तर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 97.84 पर आ गया। घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स शुरूआती कारोबार 207.45 अंक चढ़कर 80,571.94 अंक पर और निफ्टी 60.8 अंक बढ़त के साथ 24,685.85 अंक पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68.45 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से।,429.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

RELATED ARTICLES

राजकीय इंटर कॉलेजों में विशेष बच्चों को मिलेंगे विशेष शिक्षक

47 विशेष शिक्षकों के पद स्वीकृत राजकीय इंटर कॉलेजों में नियुक्ति विशेष छात्रों को मिलेगी बेहतर शिक्षा लखनऊ। प्रदेश के राजकीय इंटर कालेजों में...

कैबिनेट बैठक में 15 प्रस्ताव मंजूर, प्रशासन, शिक्षा, परिवहन और उद्योग पर हुए अहम फैसले

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में कुल 15...

दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार करने पर मुख्यमंत्री ने स्थिति का जायजा लिया

नयी दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यमुना नदी का जलस्तर 206 मीटर के निकासी चिह्न की ओर बढ़ने के बीच मंगलवार को...