बस्ती (उप्र)। जिले की कोतवाली पुलिस और उडऩ दस्ते की टीम ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस के उम्मीदवार राज किशोर सिंह के प्रचार वाहन से 23 लाख 95 हजार 500 रूपए नकद बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस ने सोनू पार चौराहे के पास बरामद वाहन को जब्त करने के साथ साथ उसके ड्राइवर समेत दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ड्राइवर रविंद्र गौड़ लालगंज थाने के महशो कस्बे का और राम उग्रह चौधरी लालगंज थाने के रबडा गांव का निवासी है। कुमार ने बताया कि इस सिलसिले में आईपीसी की धारा 171 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि बरामद वाहन महशो निवासी राम प्रकाश के नाम पंजीकृत है, जिससे कांग्रेस पार्टी की प्रचार सामग्री भी बरामद हुई है।