लखनऊ। प्रदेश सरकार ने गुरुवार को तीन अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया है। अनिल कुमार सिंह को लखीमपुर का मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के पद पर बनाए रखने का निर्णय लिया है। पूर्व में उनका औद्योगिक विकास विभाग में विशेष सचिव पद पर किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है।
इस कारण सुमित राजेश महाजन का लखीमपुर खीरी सीडीओ पद पर किया गया तबादला निरस्त हो गया। अब उन्हें सीडीओ सहारनपुर के पद पर तैनाती दी गई है। इसी तरह पवन कुमार मीना का सीडीओ सहारनपुर पद पर किया गया तबादला निरस्त किया गया है। अब वह भी पहले की तरह कन्नौज में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बने रहेंगे।