लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ महापर्व के अवसर पर भोजपुरी अंदाज़ में प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी कर सभी भक्तों को इस महान पर्व की बधाई दी।
उन्होंने कहा, रउवा सब पर छठी मइया के कृपा बनल रहे, परिवार खातिर कठिन व्रत रखे वाली माता आ बहिन लोगन के हमरे तरफ से विशेष मंगलकामना… जय छठी मइया।
चार दिवसीय छठ पूजा का आज तीसरा और अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन संध्याकाल में डूबते हुए सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा। नहाए-खाए और खरना के बाद इस महापर्व में आज अस्ताचलगामी सूर्य की उपासना की जाएगी। कल सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इस महापर्व का समापन होगा।





