लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि वह संकट का सामना कर रहे किसानों को उनकी उपज का सही दाम सुनिश्चित करायें।
प्रियंका ने योगी को लिखे पत्र में कहा कि आपकी सरकार ने गन्ना की कीमत घोषित की। लेकिन उसमें एक रुपये की भी वृद्धि नहीं हुई है। जबकि उर्वरक की कीमत दोगुनी हो गयी है और बिजली की कीमत भी बढी है।
किसानों की उपज की लागत बढ रही है लेकिन उनके उत्पाद का दाम नहीं बढ रहा है। प्रियंका ने कहा कि इसी तरह धान की कीमत 1,850 रुपये प्रति कुंतल तय की गयी है लेकिन धान उगाने वाले किसान भी उचित दाम नहीं हासिल कर पा रहे हैं। उन्होंने योगी से कहा कि वह संकटग्रस्त किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य सुनिश्चित करायें।