राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए नीरज शेखर

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीरज शेखर सोमवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी एवं विशेष सचिव बृजभूषण दुबे ने कहा, ‘आज सोमवार नाम वापसी की समयसीमा समाप्त होने के बाद नीरज शेखर को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।’

नीरज शेखर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे हैं और इसी जुलाई में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य के तौर पर उन्होंने इस्तीफा दे कर भाजपा का हांथ पकड़ा था। वैसे भी उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार नीरज शेखर का निर्विरोध निर्वाचन पहले ही तय हो गया था क्योंकि उनके अलावा किसी और ने नामांकन नहीं किया था।

 

पिछले सप्ताह शुक्रवार को नामांकन पत्र की जांच की प्रक्रिया पूरी हो गई थी और आज नाम वापसी की अंतिम समय सीमा थी। यह समय सीमा समाप्त होने के बाद शेखर के नाम की औपचारिक घोषणा कर दी गयी। सपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर, जिनका कार्यकाल 25 नवंबर 2020 में खत्म होने वाला था, ने पिछले दिनों राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और वह सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।

नीरज शेखर के इस्तीफे से खाली हुई राज्यस•ाा की एक सीट पर उपचुनाव कराया गया। उपचुनाव में •ााजपा ने नीरज शेखर को ही उम्मीदवार बनाया। उन्होंने 14 अगस्त को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।

RELATED ARTICLES

एक्सप्रेस वे पर 60 किमी प्रति घंटा से ऊपर चली बस तो होगी कार्रवाई

लखनऊ(वरिष्ठ संवाददाता)। प्रदेश सरकार लम्बी रुट के बसो की रफ्तार तय कर दिया है। अब एक्सप्रेसवे पर 60 की स्पीट से ही बस चल...

प्रेमिका से मिलने गये युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी हिरासत में

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में प्रेमिका से मिलने गये एक युवक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस...

जश्नजीवी भाजपाई को सुरक्षा मिलती है, लेकिन पर्यटकों को क्यों नहीं, अखिलेश ने कसा तंज

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भाजपा नीत केंद्र...

Latest Articles