मुजफ्फरनगर (उप्र.)। मुजफ्फरनगर जिले के टिकोला, भेसानी और खैलखेदी गांवों में स्थित तीन चीनी मिलों ने गन्ना किसानों का बकाया भुगतान किए बिना गन्ना पेराई का काम बंद कर दिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, शेष चार मिलों में भी गन्ना पेराई का काम बंद करने की तैयारी है।
जिले की सभी सातों चीनी मिलों को
जिला गन्ना अधिकारी (डीसीओ) आर डी द्विवेदी के मुताबिक, जिले की सभी सातों चीनी मिलों को भेजे गए नोटिस में पेराई का काम बंद करने और किसानों को उनके बकाया 900 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान करने को कहा गया है। उन्होंने बताया, जिला अधिकारियों ने चीनी मिलों को किसानों का बकाया चुकाने का निर्देश दिया है और ऐसा करने में विफल रहने वालों के खिलाफ कड़ी कार्वाई करने की चेतावनी भी दी है।