अलीगंज गणेश उत्सव में दिखेगी कालिया ग्रुप की झांकी

पांच दिवसीय अलीगंज गणेश उत्सव 27 से, तैयारियां तेज
31 अगस्त को निकलेगी विसर्जन शोभायात्रा

लखनऊ। अलीगंज का राजा गणेश पूजा सेवा समिति की ओर से 13 वां श्री गणेश जन्मोत्सव का आयोजन 27 से 31 अगस्त तक ‘गुलाब वाटिका अपार्टमेंट’ नेहरू बाल वाटिका पार्क के पास, अलीगंज मे किया जायेगा। संरक्षक राज कुमार सिंघल, महेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, मनोज मिश्रा ने बताया कि गणेशोत्सव की तैयारियां तेजी शुरू हो गई है। अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, महामंत्री शरद तिवारी ने बताया कि इस बार बप्पा का दरबार आपरेशन सिंदूर की थीम पर तैयार हो रहा है। भगवान् गणेश की मूर्ति मुंबई से आयेगी। मूर्ति 26 अगस्त को पंडाल मे पहुंचेगी। इस बार बप्पा की मूर्ति चार फीट की होगी। मीडिया प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया कि पंडाल सजाने के लिए कोलकाता से करीब एक दर्जन कारीगर पिछले 20 दिनों से बप्पा का दरबार तैयार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बप्पा के दरबार के अलावा सड़क पर दो मुख्य द्वार भी तैयार किया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल के बाहर मेले जैसा माहौल रहेगा जिसमें बच्चों के लिए कई स्टाल लगाए जाएंगे व झूले लगाए जाएंगे जिसका बच्चे भरपूर मनोरंजन प्राप्त कर सके। उन्होंने बताया कि बप्पा के दरबार में आने वाले सभी भक्तों को प्रसाद दिया जाएगा।
संरक्षक संदीप अग्रवाल ने बताया कि विसर्जन शोभा यात्रा 31 अगस्त को निकली जाएगी जो आकर्षण का केंद्र होगी इस वर्ष शोभा यात्रा में भगवान गजानन का रथ भव्य रहने के साथ-साथ जमशेदपुर झारखंड से डंका पार्टी बैंड आ रहा है जो धूम मनायेगा। इसके अलावा झांकी ग्रुप विशाल कालिया हरियाणा से आ रहा है जो पूरे रास्ते में झांकी का मंचन करेंगे।

RELATED ARTICLES

कान्हा छठोत्सव में मुस्कुराई शाम-ए-अवध, जयकारों से गूंजा शहर

लखनऊ। तहजीब के शहर-ए-लखनऊ की हर शाम निराली है। गंगा जमुनी रंग को अपने आंचल में समेटे शाम-ए-अवध रविवार को श्रीकृष्ण के छठोत्सव के...

हरतालिका तीज पर शुभ व साध्य समेत बन रहे हैं कई मंगलकारी संयोग

26 अगस्त को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाएगालखनऊ। हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के अगले दिन हरतालिका तीज...

पंत नगर की रामलीला 27 सितंबर से, तैयारी शुरू

इस वर्ष लीला के पात्रों का चयन नियुक्त हुआलखनऊ। पंतनगर सांस्कृतिक समिति, उप्र द्वारा आयोजित श्री रामलीला महोत्सव 2025 में श्री रामलीला मंचन का...