इरानी और वावसोरी फिर बने अमेरिकी ओपन मिश्रित युगल चैंपियन

न्यूयॉर्क। सारा इरानी और एंड्रिया वावसोरी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार की रात को खेले गए एक कड़े फाइनल में जीत दर्ज करके अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपना मिश्रित युगल खिताब बरकरार रखा। इटली की इस जोड़ी ने फाइनल में इगा स्वियातेक और कैस्पर रूड को 6-3, 5-7 (10-6) से हराया। इस तरह से उन्होंने दो दिनों में चार मैच जीतकर 10 लाख डॉलर की इनामी राशि हासिल की जो पिछले साल उन्हें मिली पुरस्कार राशि से कहीं अधिक है।

इरानी और वावसोरी उन कई खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्होंने पहले इस नए प्रारूप की आलोचना की थी लेकिन चैंपियन बनने के बाद उनके चेहरे पर मुस्कान थी और उन्होंने दर्शकों का भी आभार व्यक्त किया। वावसोरी ने कहा, मुझे लगता है कि इतने सारे दर्शकों के सामने इस कोर्ट में खेलना अद्भुत था और मैं इस माहौल के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।

इससे पहले स्वियातेक और रूड की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने पहले सेमीफाइनल में टाईब्रेकर में शीर्ष वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला और जैक ड्रैपर को 3-5, 5-3, 10-8 से हराया। सके बाद दूसरे सेमीफाइनल में इरानी और वावसोरी ने डेनियल कोलिन्स और क्रिश्चियन हैरिसन को 4-2, 4-2 से पराजित किया। अमेरिकी ओपन में एकल मुकाबले 24 अगस्त से शुरू होंगे।

RELATED ARTICLES

सीएम योगी के जनता दरबार में जहर खाकर पहुंचा रिटायर्ड फौजी,भाजपा विधायक के उत्पीड़न से था परेशान

लखनऊ। एक तरफ जहां दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की सुरक्षा का मामला गरमाया हुआ है तो वहीं लखनऊ में सीएम योगी के जनता...

वाराणसी : अधेड़ की कनपटी पर पिस्टल सटाकर तीन गोलियां मारीं, मौके पर ही मौत,जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी । सारनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर गांव की अरिहंतनगर कॉलोनी में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब तीन नकाबपोश बदमाशों ने...

जलालाबाद अब हुआ परशुरामपुरी, केंद्र सरकार ने दी नाम परिवर्तन को मंजूरी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में स्थित जलालाबाद शहर को अब एक नई पहचान मिल गई है। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश...