भाजपा सरकार आने के बाद से देश में बढी गरीबी बेरोजगारी: मायावती

र्फुखाबाद (उप्र)। बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार आने के बाद से देश में गरीबी और बेरोजगारी बढी है। मायावती ने सपाबसपा गठबंधन प्रत्याशी मनोज अग्रवाल के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा, भाजपा की केंद्र में सरकार आने के बाद से देश में गरीबी और बेरोजगारी बढी है ष वहीं कांग्रेस भी अपनें वादों पर खरी नहीं उतरी।

उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा

उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने बिना तैयारी के नोटबंदी व जीएसटी लागू किया, जिससे देश में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ गई और देश की अर्थव्यवस्था पर इसका काफी बुरा असर पड़ा। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय बोफोर्स और भाजपा की केंद्र सरकार के समय राफेल का मामला चर्चा में है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों को छह हजार रूपए दे रही है तो क्या इससे किसानों की गरीबी दूर होगी ?

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा

अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय का गलत इस्तेमाल किया  कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि जब से देश से अंग्रेज गए, तभी से कांग्रेस देश पर राज कर रही थी और प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार कई बार रही लेकिन पार्टी ने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे जनता को लाभ मिला हो ष उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में सबसे ज्यादा लोग रोजी-रोटी की तलाश में पलायन कर गए और कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे भी पूरे नहीं किए थे । मायावती के साथ उनके भतीजे आकाश आनंद और बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी मंच पर मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

तनाव होने पर माता-पिता से बात करें, परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बोलीं दीपिका पादुकोण

नयी दिल्ली। सिने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने बुधवार को प्रसारित प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में स्कूली छात्रों से बातचीत करते हुये कहा...

महाकुम्भ की आस्था में ओतप्रोत नजर आए अनिल कुंबले, त्रिवेणी संगम में किया पावन स्नान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच ने सोशल मीडिया पर साझा कीं संगम स्नान की तस्वीरें एक्स पर लिखा, प्रयागराज महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम कर प्राप्त...

गाज़ा में फिर शुरू हो सकता है युद्ध, नेतन्याहू ने दी धमकी, जानिए क्या है वजह

यरूशलम। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को गाजा में युद्ध विराम समझौते से पीछे हटने की धमकी दी और सैनिकों को निर्देश...

Latest Articles