back to top

ध्वनि फेस्टिवल में गूंजी वायलिन और कथक ने जीता दिल

दिल्ली की अंतरध्वनि कल्चरल सोसायटी द्वारा बली आॅडिटोरियम में हुई यादगार संगीत संध्या

लखनऊ। अंतरध्वनि कल्चरल सोसायटी द्वारा शनिवार 6 दिसम्बर को कैसरबाग स्थित राय उमानाथ बली आॅडिटोरियम में ध्वनि फेस्टिवल आयोजित किया गया। दिल्ली की इस संस्था द्वारा आयोजित इस यादगार शाम में दिल्ली के सुप्रसिद्ध कलाकार शुभम सरकार ने सुमधुर वायलिन वादन किया। इसी क्रम में लखनऊ की सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव के दल ने मन ले गयो री सांवरा पर प्रभावी भावों का प्रदर्शन कर तालियां अर्जित की। ध्वनि फेस्टिवल की मुख्य अतिथि बिरजू महाराज कथक संस्थान की अध्यक्षा डॉ. कुमकुम धर एवं विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की पूर्व अध्यक्षा डॉ. पूर्णिमा पांडे थीं।
इस संगीत संध्या की शुरूआत हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत पर आधारित वायलिन वादन से हुई। इसमें सुप्रसिद्ध वायलिन कलाकार शुभम सरकार ने विलंबित 9 मात्रा में गत निकास प्रस्तुत की। आलाप, जोड़, झाला के उपरांत उन्होंने तीन ताल द्रुत लय में विभिन्न प्रकार की लयकारियां सुनाकर प्रशंसा हासिल की। शुभम सरकार ने प्रारंभिक शिक्षा पंडित भजन सोपोरी से प्राप्त की है वहीं वर्तमान में आप वरिष्ठ कलाकार पंडित संतोष नाहर से शिक्षा हासिल कर रहे हैं। इसके साथ ही विदुषी संघमित्रा आचार्य से भी मार्गदर्शन और तालीम ले रहे हैं। शुभम सरकार के साथ तबले पर वरिष्ठ तबला वादक पंडित प्रदीप कुमार सरकार ने प्रभावी संगत दी।
अलका निवेदन के संचालन में हुई ध्वनि उत्सव के दूसरे चरण में लखनऊ घराने की सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना एवं गुरु डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव और उनके शिष्यों द्वारा कथक की सौंदर्य पूर्ण प्रस्तुतियां पेश की गई। परंपरा के अनुसार सबसे पहले उन्होंने गुरु को नमन करते हुए गुरु चरनन पर सीस नवाऊं पर मनोहारी भावों का प्रदर्शन किया। पद्म विभूषण पंडित बिरजू महाराज जी की इस रचना को पंडित जी ने स्वयं संगीतबद्ध भी किया था। इसमें डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव के साथ उनकी शिष्या शैली मौर्य, सिमरन कश्यप एवं प्रीति तिवारी ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
इसके उपरांत द्वितीय प्रस्तुति परंपरागत कथक नृत्य की रही। उसमें श्रेया अग्रहरि, वैष्णवी सक्सेना, परणिका श्रीवास्तव, स्वधा गोंड एवं रिदम गुप्ता ने भाग लिया। उन्होंने तीन ताल मध्य में टुकड़े, परन, फरमाइशी तिहाइयां एवं लड़ियां भी पेश की। सहयोगी कलाकारों में दिनकर द्विवेदी ने गायन, पंडित विकास मिश्रा ने तबला वादन और गुरु डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव ने बोल पढ़ंत पर सहयोग दिया। तृतीय प्रस्तुति अभिनय पर आधारित रही। इसमें वियोगी नायिका का चित्रण किया गया। इसमें डॉ.आकांक्षा श्रीवास्तव के साथ सिमरन कश्यप, प्रीति तिवारी, शैली मौर्या, विकास अवस्थी, प्रखर मिश्रा, अंश रावत और आदित्य गुप्ता ने मन ले गए सांवरा, सखी री मोरा लागे कैसे जियरा पर सुंदरता के साथ विभिन्न भावों को प्रदर्शित कर तालियां अर्जित की। यह बंदिश राग मारू बिहाग पर आधारित थी जो कि तीन ताल में निबद्ध थी। इसमें प्रखर पाण्डेय ने गायन, पंडित विकास मिश्रा ने तबला वादन और नीरज मिश्रा ने सितार वादन का दायित्व कुशलता के साथ निभाया।

RELATED ARTICLES

कुतले खान ने राजस्थानी रंगों में रंगा मुक्ताकाशी का मंच

डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क में दो दिवसीय लोक संस्कृति के कार्यक्रम देशज का रंगारंग आगाज लखनऊ। सोनचिरैया के 15 वें वर्ष के अवसर पर...

अखुरथ संकष्टी चतुर्थी आज, बप्पा की होगी पूजा

इस व्रत के प्रभाव से सभी कष्टों का निवारण होता हैलखनऊ। हर महीने कृष्ण पक्ष चतुर्थी पर भक्त भगवान गणेश का उपवास रखते हैं।...

अखण्ड आर्यावर्त आर्य महासभा ने पूजन कर मनाया शौर्य दिवस

प्रतिमा का जलाभिषेक कर पूजन किया गयालखनऊ। अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा ने आज संगठन मुख्यालय में भगवान श्रीकृष्ण का पूजन कर शौर्य दिवस...

मिस एंड मिस्टर उत्तर प्रदेश–2025-26 टैलेंट हंट में युवाओं ने बिखेरी प्रतिभा, 23 दिसंबर को होगा ग्रैंड फिनाले

लखनऊ, 7 दिसम्बर।उत्तर प्रदेश के युवा कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय मंच दिलाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट अकादमी द्वारा आयोजित “मिस एंड मिस्टर उत्तर...

शीर्ष 10 में पांच कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 72,285 करोड़ रुपये बढ़ा

नयी दिल्ली। देश की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में पांच का कुल बाजार मूल्यांकन पिछले हफ्ते 72,284.74 करोड़ रुपये बढ़ गया। इसमें टाटा...

दिसंबर के पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने 11,820 करोड़ रुपये निकाले

नयी दिल्ली। इस महीने के पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों से 11,820 करोड़ रुपये निकाले। इसका मुख्य कारण रुपये का...

नाल्को जून 2026 तक पोटांगी बॉक्साइट खदान शुरू करने की तैयारी में

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) अगले साल जून तक ओडिशा में अपनी पोटांगी बॉक्साइट खदान शुरू करने की योजना...

इंडिगो के बोर्ड ने संकट प्रबंधन समूह का गठन किया, हालात की नियमित निगरानी जारी : एयरलाइन

मुंबई । इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड ने एक संकट प्रबंधन समूह (सीएमजी) का गठन किया है, जो हालात की निगरानी...

सोने की चमक बरकरार, इस साल अबतक दिया लगभग 67 प्रतिशत रिटर्न: विशेषज्ञ

नयी दिल्ली । सुरक्षित निवेश परिसंपत्ति के रूप में सोने की चमक बरकरार है और इस साल घरेलू बाजार में इसने अबतक लगभग 67...