शुभारंभ आज सफेद बरादरी, कैसरबाग में किया गया
लखनऊ। कार्तिक पूर्णिमा, नव वर्ष एवं वैवाहिक सीजन के शुभ अवसर पर इंडियन सिल्क गैलरी द्वारा आयोजित भव्य हैंडलूम एवं सिल्क एक्सपो का शुभारंभ आज सफेद बरादरी, कैसरबाग में किया गया। यह सात दिवसीय एक्सपो 2 नवंबर 2025 से 8 नवंबर 2025 तक चलेगा। एक्सपो का उद्घाटन माननीय विधायक, मोहनलालगंज श्री अमरेश कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस मौके पर आयोजक श्रीनिवास, जावेद मकसूद, मोनिस सेविटार मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमरेश कुमार ने बुनकरों के हित में केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों के विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनके प्रयासों से देशी हथकरघा एवं रेशम उद्योग को नई गति मिली है और बुनकरों को सीधा लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने एक्सपो के सफल आयोजन के लिए आयोजकों एवं बुनकरों को शुभकामनाएं दीं। एक्सपो के मुख्य आकर्षण इस भव्य एक्सपो में भारत की पारंपरिक हैंडलूम विरासत को प्रदर्शित किया गया है।
स्पेशल कलेक्शन में शामिल हैं: इंडिया हैंडलूम, सिल्क मार्क एवं हैंडलूम मार्क उत्पाद, बनारसी सिल्क तस्सर कांथा गढ़वाल चंदेरी कांचीपुरम पोचमपल्ली इक्कत पैठानी जयपुर बगरू प्रिंट्स सहित कई क्षेत्रीय परिधान।
इन पारंपरिक परिधानों एवं शुद्ध प्राकृतिक रेशों की बेहतरीन रेंज एक ही छत के नीचे किफायती दामों पर उपलब्ध कराई जा रही है। यह एक्सपो त्यौहारों एवं विवाह सीजन पर ग्राहकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगा तथा स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देगा। एक्सपो में रोजाना विशेष डिस्काउंट आॅफर, डिजाइनर कलेक्शन और हस्तनिर्मित परिधानों की विस्तृत श्रृंखला देखने को मिलेगी। आयोजकों के अनुसार बढ़ती भीड़ इस बात का संकेत है कि स्वदेशी व हैंडलूम परिधानों की मांग लगातार बढ़ रही है।





