गूगल ने सर्च स्क्रीन पर पंखुड़ियों की वर्षा करके महाकुंभ उत्सव में लिया हिस्सा

लखनऊ। गूगल ने अपने सर्च स्क्रीन पर एनिमेशन स्वरूप में पंखुड़ियों की वर्षा करके महाकुंभ उत्सव में हिस्सा लिया है। अब जब कोई गूगल के सर्च बॉक्स में कुंभ या महाकुंभ या कुंभ मेला या महाकुंभ या इसी तरह के किसी भी शब्द को खोजता है, तो स्क्रीन पर बैकग्राउंड में एक एनीमेशन अपने आप चलता है, जिसमें गुलाब की पंखुड़ियों की आभासी वर्षा दिखाई देती है।

गूगल इस एनीमेशन को ईमेल, फेसबुक, एक्स, व्हाट्सएप के माध्यम से दूसरों के साथ फिर से चलाने या साझा करने की भी अनुमति देता है। तीसरा विकल्प एनीमेशन को खारिज करने की अनुमति देता है। महाकुंभ के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए संदेश में कहा गया है, गूगल सर्च इंजन प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के शुभारंभ का अनोखे ढंग से जश्न मना रहा है। जब आप महाकुंभ खोजेंगे, तो यह महाकुंभ के सम्मान में स्क्रीन पर पंखुडÞियों की वर्षा करेगा।

महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागमों में से एक है। प्रयागराज में गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम त्रिवेणी संगम के तट पर 12 साल बाद महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है। यह विशाल मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ और 26 फरवरी तक चलेगा। इसमें लाखों हिंदू तीर्थयात्री प्राचीन धारणा के अनुसार मोक्ष की तलाश में संगम में पवित्र डुबकी लगाने और पवित्र जल में अपने पापों को धोने के लिए आते हैं। महाकुंभ के पहले दो दिनों में ही लगभग पांच करोड़ लोग आए। इस आयोजन की मेजबानी कर रही उत्तर प्रदेश सरकार को पूरे मेला अवधि के दौरान 40 से 45 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रावण मास का भव्य शुभारंभ, बाबा के अद्भुत श्रृंगार का करें दर्शन

वाराणसी। श्रावण मास के पहले दिन का शुभारंभ शुक्रवार सुबह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती के साथ अत्यंत भव्यता और भक्तिभाव से...

फेफड़े की दुर्लभ बीमारी से पीड़ित था युवक, केजीएमयू में मिला जीवनदान

रेस्पिरेटरी मेडिसिन और जनरल सर्जरी विभाग ने मिलकर किया सफल इलाज लंबे समय से आक्सीजन सपोर्ट पर था पल्मोनरी एल्वियोलर प्रोटीनोसिस (पीएपी) से पीड़ित लखनऊ। किंग...

तीन हजार से अधिक परिषदीय विद्यालयों में करके सीखेंगे बच्चे

लर्निंग आफ डूइंग लैब्स का परिषदीय विद्यालयों में होगा विस्तार सिर्फ किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रहेगी स्कूली शिक्षा लखनऊ। प्रदेश में स्कूली शिक्षा को सिर्फ...

Latest Articles