बॉक्सिंग रिंग में गिरे, फिर कभी नहीं उठे… जापान के दो मुक्केबाजों के सर में चोट लगने से हुई मौत

तोक्यो । जापान के दो मुक्केबाजों की तोक्यो के कोराकुएन हॉल में अलग-अलग मुकाबलों में मस्तिष्क में चोट लगने के कारण मौत हो गई। पहली घटना दो अगस्त को घटी जब 28 वर्षीय शिगेतोशी कोटारी ओरिएंटल एंड पैसिफिक बॉक्सिंग फेडरेशन के जूनियर लाइटवेट चैंपियन यामातो हाटा के खिलाफ 12 राउंड का ड्रॉ पूरा करने के तुरंत बाद बेहोश हो गए।

उनकी सबड्यूरल हेमेटोमा (एक ऐसी स्थिति जिसमें मस्तिष्क और खोपड़ी के बीच खून जमा हो जाता है) के लिए आपातकालीन सर्जरी की गई थी, लेकिन शुक्रवार को उनकी मृत्यु हो गई। पेशेवर मुक्केबाजी की सर्वाेच्च संस्था विश्व मुक्केबाजी संगठन (डब्ल्यूबीओ) ने सोशल मीडिया पर लिखा, मुक्केबाजी जगत जापान के क्केबाज शिगेतोशी कोटारी की दुखद मौत पर शोक व्यक्त करता है।

वह रिंग में योद्धा थे। उनके परिवार और जापान के मुक्केबाजी समुदाय के प्रति हमारी संवेदनाएं हैंं। शनिवार को जापान के एक अन्य मुक्केबाज 28 वर्षीय हिरोमासा उराकावा की योजी सैतो से नॉकआउट हार के दौरान सिर में चोट लगने से मौत हो गई।

उनकी जान बचाने के लिए क्रैनियोटॉमी की गई थी।डब्ल्यूबीओ ने शनिवार को एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, यह ह्म्दय विदारक खबर शिगेतोशी कोटारी के निधन के एक दिन बाद आई है। उराकावा की उसी प्रतियोगिता के दौरान के लगी चोटों के कारण मौत हो गई। हम इस मुश्किल समय में उनके परिवारों, दोस्तों और जापानी मुक्केबाजी समुदाय के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

RELATED ARTICLES

सीएम योगी ने विधान भवन के प्रवेश द्वार के नए गुंबद का किया लोकार्पण

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानमंडल के मानसून सत्र से पहले रविवार को विधान भवन के प्रवेश द्वार पर नए गुंबद और सभा...

पीएम मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो येलो लाइन का किया उद्घाटन, तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई

कर्नाटक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक के दौरे पर हैं। पीएम मोदी सबसे पहले कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु से...

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास दो ईपीआईसी कार्ड हैं : तेजस्वी यादव

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास दो...